REWA : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की पीट-पीटकर हत्या तो बेटे को बचाने दौड़ी मां पर भी ताबड़तोड़ हमला

 

रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत रहट गांव में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष मे एक महिला की मौत हो गई। बताया गया कि पहले आरोपी पक्ष ने बेटे को मानने की कोशिश की तो वह भाग गया। ऐसे में मौके पर मिली महिला को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वारदात के बाद चोरहटा पुलिस को सूचना दी गई।

सिटी कोतवाली थाने में ऑन ड्यूटी पदस्थ एक आरक्षक का दिल का दौरा पड़ने से निधन

जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मरणासन्न हालत में महिला को संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों के उपचार शुरू करने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया है। मौत की खबर के बाद चोरहटा पुलिस रहट गांव पहुंची है। जहां ग्रामीणों से पूछताछ कर वारदात में 6 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है।

बिछिया थाना ने शुरू की अनोखी पहल : शनिवार को सड़क से लेकर मोहल्लों तक गूंजने लगी बाहबाही, ना लाठी ना चालान फूल देकर घर भेज रही पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक रहट गांव निवासी भूपेन्द्र साहू का परिवार के लोगों से पुराना जमीन विवाद चल रहा था। ऐसे में रोजाना एक पक्ष दूसरे पक्ष पर गाली गलौज कर विवाद करते थे, लेकिन शुक्रवार की शाम 4 बजे पुराना विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। गांव वालों के बताए अनुसार बारिश से पहले भूपेन्द्र साहू कच्चे घर की लिपाई-पोताई करा रहा था। तभी आरोपी पक्ष के छोटे साहू और रामगोपाल साहू पीड़ित भूपेन्द्र साहू को मारने के लिए दौड़े। जिससे पीड़ित भूपेन्द्र बाहर से भाग कर अंदर घुस गया। ऐसे में मां सकुंतला साहू पति मंगलदीन साहू (55) की बीच बचाव करने दौड़ी। तो आरोपी पक्ष सकुंतला साहू पर ताबड़तोड़ लाठी डंडों से प्रहार करने लगे। जब तक सकुंतला मरणासन्न नहीं हो गई तब तक मारते रहे।

संक्रमित युवक की पानी फुल्की खाकर 11 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस ने सभी मार्गों को सील कराते हुए रेड जाेन किया घोषित

पुलिस को दी घर वालों ने सूचना

तड़प रही मां को देखकर भूपेन्द्र साहू ने चोरहटा पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद थाना प्रभारी मय पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे। जहां तुरंत एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल महिला को संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। ​तुरंत चिकित्सकों ने उपचार ​शुरू किया तो सकुंतला ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद चौकी पुलिस ने पंचनामा करवाकर पीएम के लिए शव को मॉर्चुरी में रखा दिया है। वहीं देर शाम पुलिस ने गांव में दबिश देकर दो आरोपी छोटे साहू, और रामगोपाल साहू को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 6 अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है।