MPPSC ने निकाले डेंटल सर्जन के 193 नए पद : 15 फरवरी से 14 मार्च तक का समय
मप्र लाेक आयाेग (एमपी पीएससी) ने डेंटल सर्जन के 193 नए पद जारी किए हैं। इनके लिए हाेने वाली एग्जाम के आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हाेने जा रही है। पीएससी ने अभ्यर्थियाें काे इसके लिए 15 फरवरी से 14 मार्च तक का समय दिया। इन पदाें के लिए जल्द एग्जाम हाेगी। पीएससी ने अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदाें के लिए वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्हाेंने बीडीएस या उसके समकक्ष डिग्री हासिल की है। इसके लिए आयु गणना 1 जनवरी 2023 से हाेगी।
GOOD NEWS : प्रदेश में कम हुई तीसरी लहर की पीक; IIT कानपुर के प्रोफेसर राजेश रंजन का दावा : स्टडी
सहायक प्रबंधक परीक्षा 6 मार्च काे हाेगी
पीएससी ने सहायक प्रबंधक लाेक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एग्जाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह परीक्षा 6 मार्च काे हाेगी। परीक्षा का समय दाेपहर 12 से 3 बजे तक रहेगा। पीएससी ने काेविड गाइडलाइन के साथ परीक्षा करानेे निर्देश जारी किए हैं।