REWA : 3 दिन में तीन लूट की वारदातें : शहर से लेकर गांव तक मचाया आतंक, दो आरोपी गिरफ्तार

 

रीवा जिले में इन दिनों शहर से लेकर गांव तक लुटेरों का आंतक है। आलम है कि तीन दिन के भीतर लूट की तीन वारदातें हो चुकी है। पहली घटना रायपुर कचुर्लियान थाना अंतर्गत हुई। जहां 7 हजार रुपए की लूट के दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। वहीं दूसरी लूट गढ़ क्षेत्र में हुई।

CG जेल में बंद रियल स्टेट कारोबारी आरोपी के परिजन से ठगी : 4 आरोपियों ने जमानत के नाम पर 2.50 करोड़ ठगे, अन्य की तलाश जारी

जहां शातिर लुटेरे 25 हजार रुपए छींनकर फरार हो गए। हालांकि इस मामले में अभी आरोपी अज्ञात है। जबकि तीसरी लूट दो दिन पहले नईगढ़ी में हुई। जहां 40 हजार रुपए की लूट के मामले में FIR तक दर्ज नहीं की गई है। हालांकि संबंधित थाना पुलिस साइबर सेल की मदद से आरो​पियों को खोज रही है।

पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के अथक प्रयास से रीवा में जल्द शुरू होगी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा: स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 2 वर्षों में मिला 78802 मरीजों को मिला उपचार

रायपुर कर्चूलियान: हाईवे में लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव ने बताया कि 7 फरवरी की रात 10 बजे अज्ञात बदमाशों ने ट्रक चालक को धारदार हथियार से मारपीट कर नगदी लूट ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने संदेही विष्णुकांत गौतम पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद गौतम (25) निवासी लूक थाना अतरैला हाल अनन्तपुर थाना विश्वविद्यालय और नीरज दुबे पुत्र सुनील दुबे (24) निवासी बगहिया थाना गढ़ को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाल रंग की कार क्रमांक MP 17 CC 8239 और नगदी रुपए बरामद कर ली है।

सागर के डॉक्टर ने रीवा की युवती को शादी का सपना दिखाकर चार सालों तक बनाए शारीरिक संबंध : FIR दर्ज

गढ़: पीएम आवास का 25 हजार लूटे बदमाश

तीन दिन पहले फरियादी राजा कोल निवासी लहुरिया परासी अपनी मां को लेकर पीएम आवास का पैसा निकालने गढ़ स्थित इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक) आया था। दोनों मां और बेटे साइकिल में सवार होकर घर जा रहे थे। जैसे ही वह धाराविभा ब्रिज के पास पहुंचे तो अचानक पीछे से आए अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने 25 हजार रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। पीड़ित बेटे की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी पकड़ से बाहर हे।

हादसा या आत्महत्या : पेंटियम पॉइंट कॉलेज की छात्रा का शव 8 दिन बाद बरामद, दोस्त के साथ घूमने आई थी रीवा

नईगढ़ी: झपट्टा मारकर छीन लिया 40 हजार रुपए वाला थैला

हरिप्रसाद शुक्ला निवासी डिहिया नईगढ़ी स्थित बीते दिन मध्यांचल ग्रामीण बैंक आया था। वह 40 हजार रुपए निकालकर साइकिल से घर जाने लगा। ललउआ नाला के पास अज्ञात बाइक सवार आए और झपट्टा मारकर बैग छीन लिया। घटना के बाद वृद्ध थाने पहुंचा। इस मामले में नईगढ़ी पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी को तलाश रही है। वहीं थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि वृद्ध बार-बार बयान बदल रहा है। ऐसे में केस पेचीदा हो गया है। जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा।