MP : सांसद प्रज्ञा ठाकुर को अश्लील वीडियो कॉल करके ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को राजस्थान से अरेस्ट कर लाया भोपाल

 

Sadhvi Pragya Singh Thakur को सेक्सटॉर्शन में फंसाने की साजिश रचने वाले साइबर क्रिमिनल्स (cyber criminals) को मंगलवार को पुलिस भरतपुर राजस्थान (Bharatpur Rajasthan) से भोपाल लेकर आई। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे ब्लैकमेलिंग के लिए अनजान नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज भेजते थे। खुद को लड़की बताकर बात करने का ऑफर देते थे। whatsapp  पर video calling  करते। कॉल रिसीव होते ही दूसरे मोबाइल पर रिकॉर्डेड पोर्न क्लिप चलाकर अपने मोबाइल के फ्रंट कैमरे के पास लगा देते थे।

रियल एक्टर का रियल काम : रीवा के तीन युवकों का होगा ऑर्गन ट्रांसप्लांट, Actor सोनू सूद ने उठाई खर्च की जिम्मेदारी

इससे सामने वाले को पोर्न VIDEO दिखने लगता है। जिस मोबाइल से VIDEO कॉल करते, उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग (screen recording ) चालू रखते। सामने वाले के रिएक्शन और यही पॉर्न VIDEO को जोड़ देते। इसका स्क्रीनशॉट भेजकर ब्लैकमेल करते थे। यही उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर के साथ किया था। आरोपियों को यह तक नहीं पता था कि जिस प्रज्ञा ठाकुर से वे सेक्सटॉर्सन मांग रहे हैं, वो हैं कौन।

MP की 10 बड़ी खबरों के साथ रूबरू : रीवा में TI समेत तीन पुलिसकर्मी घूस लेते पकड़े तो भोपाल में बाप ने बेटे को लिव-इन के साथ पकड़ा

सांसद के अलावा किसे ब्लैकमेल किया हो रही पूछताछ

सांसद ने सेक्सटॉर्शन की साजिश रचने की FIR भोपाल के TT नगर थाने में 7 फरवरी को दर्ज कराई थी। भोपाल पुलिस ने सोमवार को भरतपुर के रहने वाले सगे भाई रवीन खान (23) और वारिस (21) को गिरफ्तार किया था। दोनों खेती करते हैं। दोनों भाई क्रमश: 8वीं और 10वीं पास हैं। इसके बावजूद साइबर क्राइम को अंजाम देने में माहिर हैं। पुलिस उनसे यह पूछताछ कर रही कि सांसद के अलावा किन लोगों के साथ ब्लैकमेलिंग कर चुके हैं।

भीषण सड़क हादसा : मजदूरों से भरी पिकअप पलटी 16 लोग घायल जबकि 4 लोगों की मौत

सेक्सटॉर्शन गैंग से ऐसे बचें

सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें।

अगर आप किसी को नहीं जानते हैं तो उससे वीडियो कॉल पर बात न करें।

कभी भी ब्लैकमेलिंग करने वाले व्यक्ति को किसी तरह का भुगतान न करें।

ऐसे किसी भी मामले में तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।

साध्वी प्रज्ञा को अश्लील वीडियो कॉल करने वाले के हौसले बुलंद : स्टाफ ने फोन कर कहा गलत जगह हाथ डाला, जालसाज बोला; ऐसे तो कई आए और गए

सेक्सटॉर्शन क्या है?

किसी के कंप्यूटर में सेंध लगाकर उसकी प्राइवेट फोटो या वीडियो चुरा लेना।

सेक्सटॉर्शन ब्लैकमेलिंग का बड़े लेवल पर किया जाने वाला ऑर्गेनाइज्ड क्राइम है।

फिर उन्हीं वीडियो या फोटो के जरिए किसी को वेबकैम कॉल कर फिरौती मांगना।

जो सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के साथ लगातार बढ़ते ही जा रहा है।