रीवा में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल : UP बाॅर्डर पर पेट्रोल के दाम 95.84 रुपए, रीवा के सोहागी में 108 रुपए प्रतिलीटर, 13 रुपए के अंतर से बढ़ी कालाबाजारी
देशभर में अन्य राज्यों की अपेक्षा मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है। वहीं, प्रदेश में ही बात करें तो सबसे ज्यादा कीमत यूपी बाॅर्डर से लगे पेट्रोल पंपों पर है। ऐसे में एमपी बाॅर्डर की तरफ पेट्रोल 108.04 रुपए तो यूपी की तरफ 95.84 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है। 13 रुपए के अंतर के कारण रीवा और सतना जिले में कालाबाजारी बढ़ गई है। लोग खेती किसानी करने के लिए ट्रैक्टरों ड्रम भरकर डीजल-पेट्रोल का परिवहन कर रहे हैं।
तेज बारिश का दौर शुरू : रीवा-जबलपुर और उज्जैन में भारी बारिश की चेतावनी
हालांकि बाॅर्डर एरिया के लिए ये नई बात नहीं है। फिर चाहे रीवा का चाकघाट बाॅर्डर हो या हनुमना बाॅर्डर। वहीं, सतना के चित्रकूट बॉर्डर स्थित इटमा डुढौल पेट्रोल पंप का डीजल शहर तक आता है। सूत्रों का कहना है, अवैध कारोबार में लिप्त लोग मॉडिफाई पिकअप वाहन में डीजल-पेट्रोल की तस्करी करते हैं।
दो भाव से बढ़ी कालाबाजारी
कांग्रेसी कार्यकर्ता कौशलेश द्विवेदी ने पूर्व सीएम व वर्तमान राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह को ट्वीट किया है। दावा है, रीवा जिला के टिकुरी सोहागी पेट्रोल पंप में 18 जून को पेट्रोल 108.04 और डीजल 99.04 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है। अब भला एक देश में दो भाव से एमपी के लोग यूपी से डीजल पेट्रोल लाकर भयंकर कालाबाजारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, लाखों लीटर डीजल पेट्रोल यूपी से एमपी रोज आ रहा है।
पड़ोसी राज्य UP में 13 रुपए सस्ता पेट्रोल
बता दें, पड़ोसी राज्य यूपी में एसपी से 13 रुपए सस्ता पेट्रोल बिक रहा है। 19 जून को जहां (Allahabad) प्रयागराज जिला के एमपी बाॅर्डर में 94.52. रुपए पेट्रोल तो 88.46 रुपए डीजल के दाम रहे। इसी तरह चित्रकूट जिले के एमपी बाॅर्डर पर 95.84 रुपए पेट्रोल तो 89.28 रुपए भाव देखे गए हैं।
मानसून की दस्तक : रीवा, सतना समेत प्रदेश के सभी हिस्सो में आज झमाझम बारिश की संभावना
सोहागी में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल क्यों
इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप के मैनेजर मनीष द्विवेदी ने बताया कि सोहागी में बने पेट्रोल पंप की दूरी जबलपुर से सबसे ज्यादा है। ऐसे में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल बिक रहा है। उन्होंने बताया कि 19 जून को रीवा शहर के आसपास ही करीब 107.48 रुपए प्रतिलीटर पेट्रोल के भाव रहे। ऐसे में रीवा शहर से करीब 80 से 90 किमी. दूरी के कारण सोहागी के टिकुरी में दाम सबसे ज्यादा देखे गए हैं।
तीसरी लहर से बचाव : 1 से 3 जुलाई के बीच चलेगा 'वैक्सीनेशन महाअभियान
सोहागी से भी महंगा त्योंथर में पेट्रोल और डीजल
त्योंथर पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि सोहागी के टिकुरी से भी 5 से 10 पैसे मंहगा पेट्रोल और डीजल त्योंथर और पहाड़ी क्षेत्रों में बिक रहा है। यूपी के सस्ते पेट्रोल और डीजल के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां के पेट्रोल पंप में मजबूरी में लोग ही ईधन लेते हैं। जिनको कहीं बाहर जाना होता है, तो वे यूपी के पेट्रोल पंप से ईधन लेकर रवाना हो जाते हैं। एमपी के पेट्रोल पंप में छोटे वाहन और एक या दो लीटर वाले ज्यादातर आते हैं।
एमपी बॉर्डर के पेट्रोल पंप घाटे में
पेट्रोल पंप के जानकारों ने बताया कि एमपी बॉर्डर एरिया के पेट्रोल पंप घाटे में चल रहे हैं। क्योंकि समीप के यूपी बॉर्डर के पंपों में वर्षों से पेट्रोल-डीजल के भाव में करीब 10 रुपए का अंतर बना ही रहता है। ऐसे में हाइवे से निकलने वाले चार पहिया वाहन चालक एमपी की बोर डीजल पेट्रोल न लेकर यूपी की ओर जाकर लेते हैं, जिससे यहां के पेट्रोल पंप संचालकों को घाटा होता है।
सतना-चित्रकूट रोड के हालात खराब, 90 किमी. के डिस्टेंस में कोई पंप नहीं
बता दें कि सतना से चित्रकूट की दूरी करीब 90 किमी. दूर है। 50 किमी. बाद यूपी बॉर्डर पड़ता है। इसके बाद फिर एमपी लग जाता है। ऐसे में 6 माह पहले तक सतना से चलने के बाद सीधे 50 किमी. दूर यूपी बॉर्डर के इटमा डुढौल में पेट्रोल पंप मिलता था। इसके बाद एमपी के चित्रकूट में कोई पेट्रोल पंप ही नहीं मिलते थे, जबकि यहां के लोग यूपी के चित्रकूट मतलब कर्वी पेट्रोल लेने जाते हैं। हालांकि सतना से चलने के बाद एक बगहा में पेट्रोल पंप मिलता है। उसके बाद दूसरा पंप कोठी में बनकर तैयार हो रहा है। एक पहले का पंप वर्षों से बंद है।
रीवा जिलें में पेट्रोल और डीजल के दाम
दिनांक - पेट्रोल - डीजल
19 जून- 108.04-99.04
18 जून-108.04-99.04
17 जून-107.76-98.74
16 जून-107.76-98.74
15 जून-107.51-98.60
14 जून-107.06-98.19
13 जून-107.34-98.41
12 जून-107.34-98.41
11 जून-106.06-97.25
10 जून-106.76-97.87