CRIME : सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हुए नकाबपोश बदमाश, इलाके में हड़कंप

 
दतिया: मध्यप्रदेश के दतिया जिले से सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर और लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात नकाबपोश बाइक सावारों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घायल व्यापारी को इंदरगढ़ अस्पताल ले जाया गया था, जहां से हालत गंभीर होने के चलते उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार अन्नू सोनी नामक सर्राफा व्यापारी सोने-चांदी से भरा बैग लेकर लौट रहा था। इसी दौरान दो बाइक में सावर 5 नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। इसके बाद बदमाशों ने अन्नू सोनी पर फायरिंग कर दी और सोने-चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बताया गया कि बैग में 50 ग्राम सोना और 80 हजार का ज्वेलरी था।