MP : 13 वर्षीय बेटी की मां अपने 20 वर्षीय आशिक के साथ घर छोड़कर फरार : पति हैरान, परेशान...
शिवपुरी के फतेहपुर में एक 13 वर्षीय बेटी की मां अपने 20 वर्षीय आशिक के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। जिसकी शिकायत उसके पति रवि प्रजापति ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उसमें बताया कि उसकी 30 वर्षीय पत्नी 20 वर्षीय युवक के साथ लापता हो गई है।
पति ने बताया कि बीते वह पूर्व उसके पिता ग्यासिराम ने उसकी पत्नी को पड़ोस के रहने 20 वर्षीय प्रेमी सचिन सिगलीगर के साथ आपत्तिजनक हालातों में देख लिया था। मौके पर उसके पिता का पडोसी सचिन से विवाद भी हुआ था जिसके बाद रात के अंधेरे में उसकी पत्नी ललिता प्रजापति अपने 20 वर्षीय आशिक सचिन सिगलीगर के साथ घर छोड़ कर भाग गई । पीड़ित पति रवि प्रजापति ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर की नौकरी कर जैसे तैसे घर को चला रहा था उसके एक बेटा-बेटी भी है। बावजूद इसके उसकी पत्नी उसके आशिक के साथ घर छोड़कर भाग गई।
विहार से खरीदकर लाए थे बहु
ससुर ग्यासिराम प्रजापति ने बताया कि वह बहु को विहार से खरीदकर कर लाया था दोनों की शादी भी कराई थी सालों से सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक उसकी बहु का पडोसी युवक से चक्कर शुरू हो गया। दो बच्चों की माँ होने के बाद भी उसकी बहु 20 वर्षीय पड़ोसी के साथ भाग गई जबकि उसके 13 वर्षीय एक बेटी भी है।
कमाउपूत को भगा ले गई पड़ोसन
थाने पहुंची सचिन सिगलीगर की मां पानबाई ने बताया कि उसका 20 वर्षीय बेटा सचिन मेहनत मजदूरी कर घर परिवार का खर्चा चलाता था। वह कब पड़ोसी महिला के चक्कर में पड़ गया इसका उन्हें पता ही नहीं चला। पड़ोसी रवि प्रजापति की बहु उसके कमाउपूत सचिन को भगा कर अपने साथ कहीं ले गई है।