पॉजिटिव रिपोर्ट वाले यात्री होंगे होम आइसोलेटेड, निगेटिव वाले 7 दिन क्वारंटाइन, अपने खर्चे से करानी होगी RTPCR जांच
ब्रिटेन से दिल्ली पहुंचने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन तक क्वारंटाइन किया जाएगा। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद यात्रियों को सरकारी व्यवस्था में सात दिन और सात दिन होम क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य होगा। वहीं, पाजिटिव रिपोर्ट आने पर लोकनायक अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा।
सफला एकादशी : मनचाहे फल की प्राप्ति के लिए कैसे करें श्री हरी की उपासना, जानें कुछ खास नियम
इस संबंध में शुक्रवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी (डीडीएमए) ने आदेश जारी कर दिए। मुख्य सचिव विजय देव के हस्ताक्षर से जारी आदेश की प्रति को ट््वीट करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवासियों को ब्रिटेन के कोरोना वायरस के नए स्वरूप के संपर्क में आने से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने अहम निर्णय लिए हैं। ब्रिटेन से आ रहे यात्रियों को हवाई अड्डे पर पहुंचने पर अपने खर्च पर आरटीपीसीआर जांच करानी होगी। संक्रमित पाए गए लोगों को आइसोलेशन में रखे जाने की सुविधा दी जाएगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को ब्रिटेन में बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर वहां से आने वाली उड़ानों की निलंबन अवधि बढ़ाने की केंद्र सरकार से अपील की थी। केंद्र ने 23 दिसंबर को ब्रिटेन से उड़ानों का निलंबित कर दिया था। बाद में इसे आठ जनवरी तक के लिए बढ़ाया गया था।