Putin का आरोप : Ukraine सेना ने 3 हजार भारतीयों समेत कई विदेशियों को बनाया बंधक, रूसी सेना ने कराया रिहा

 



रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन विदेशी नागरिकों को बंधक बना रही है. विदेशियों को बंधक बनाकर उन्हें ढाल के तौर पर यूक्रेन की सेना इस्तेमाल कर रही है. पुतिन ने दावा किया कि 3 हजार भारतीयों को बंधक बनाया गया था जिसे रूस की सेना ने रिहा कराया है. उन्होंने कहा कि चीन के लोगों को भी यूक्रेन ने बंधक बनाया था. पुतिन ने सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक के बाद ये बातें कही.

पुतिन ने यूक्रेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन विदेशी नागरिकों को ढाल बना रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना वहां से नागरिकों को निकलने में मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि चीनी नागरिकों को भी बंधक बनाया था जिसे रूस की सेना ने रिहा कराया है. पुतिन ने ये भी कहा कि यूक्रेन के रिहाइशी इलाकों में रूस की ओर से कोई सैन्य कार्रवाई नहीं की जा रही है. 

पुतिन ने दावा किया कि यूक्रेनी सेना विदेशियों को यूक्रेन से बाहर नहीं जाने दे रही है. उन्होंने कहा कि रूस की सेना ने विदेशी नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में मदद की. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन विदेशियों की निकासी में देरी करने की कोशिश कर रहा है, जिससे उन्हें खतरा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यूक्रेन डोनेट्स्क और लुहांस्क में आबादी के साथ अमानवीय व्यवहार करता रहा है.

पुतिन ने कहा कि डोनेट्स्क और लुहांस्क के लोगों को तंबू के अंदर रखा जाता है. उन्होंने कहा कि हम डोनट्स और लुहान्स्क के लोगों के लिए शांतिपूर्ण जीवन सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करेंगे. उन्हें शिक्षित करके स्वतंत्र और सम्मानजनक जीवन जीने के लिए समर्थन देंगे. रूसी सेना के सभी परिवार के सदस्यों और मरने वाले सैनिकों को सम्मान मिलेगा. पुतिन ने कहा कि हम अपने पड़ोसियों को परमाणु हथियारों से हमें धमकाने की अनुमति नहीं देंगे. हमारे रक्षा मंत्रालय ने अब तक के सभी उद्देश्यों को हासिल कर लिया है.

बता दें कि गुरुवार को ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कहा कि रूस अपनी सेना हमारी जमीन से हटा ले. उन्होंने कहा कि अगर रूस हमारी जमीन से नहीं जाना चाहता है तो फिर पुतिन को मेरे साथ बातचीत के टेबल पर बैठना चाहिए, लेकिन लेकिन 30 मीटर की दूरी पर नहीं, जैसे मैक्रोन, स्कोल्ज़ के साथ बैठकर बातचीत हुई थी. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं एक पड़ोसी हूं, मैं काटता नहीं हूं, मैं एक सामान्य आदमी हूं, मेरे साथ बैठो, मुझसे बात करो, तुम किस चीज से डरते हो?