Satta King ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा, FEMA के उल्लंघन पर ED ने कसा शिकंजा

 

Satta King Online Gaming FEMA Violation ED Action: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशों में रजिस्टर्ड कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों और भारत से संचालित वेबसाइटों के खिलाफ विदेशी मुद्रा उल्लंघन की जांच के सिलसिले में पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 25 स्थानों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया.
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) की जांच के दौरान ED ने पाया कि फेक नाम से खोली गईं छोटे-छोटे देशों में पंजीकृत कंपनियां, जिनका ऑनलाइन गेमिंग गतिविधियों से कोई संबंध नहीं था, वे धन एकत्र कर रहे थे और इसे सेवाओं या वस्तुओं के आयात नाम पर भारत से बाहर भेज रहे थे.

फेमा कानून, 1999 के तहत रेसिंग, घुड़सवारी या किसी भी अन्य शौक से अर्जित आय को विदेश नहीं भेजा जा सकता है. ईडी ने कहा कि गेमिंग कंपनियों से जुड़े लोगों ने अपने कर्मचारियों के नाम पर कई कंपनियां खोल रखी थीं. इनकी आड़ में ऑनलाइन गेमिंग से अर्जित आय को विदेश भेजा जा रहा था..