PM Kisan Yojna 16th Installment Big Update : आज किसानों को जारी होगी 16वीं किस्त, क्या आपके खाते में आ गए पैसे, फटाफट ऐसे करें चेक

 

PM Kisan Yojna 16th Installment : मोदी सरकार किसानों के आर्थिक विकास के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे खेती का लाभ का धंधा बनाया जा सके। इस कड़ी में मोदी सरकार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत किसानों के खाते में सीधे सम्मान निधि जमा की जाती है। प्रधानमंत्री मोदी आज किसानों के खाते में इस योजना की 16वीं किस्त जमा करेंगे।

जानें क्या है PM Kisan Yojana
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हर किस्त के तहत किसानों के खाते में 2,000 रुपए की राशि जमा की जाती है। इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपए की सम्मान निधि मिलती है। यह सम्मान निधि सीबीडीटी के जरिये किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे जमा कर दी जाती है। केंद्र सरकार एक साल दो-दो हजार रुपए की तीन किस्त के रूप में 6000 खाते में जमा करती है।

बगैर E-KYC नहीं मिलता लाभ
वर्तमान में करोड़ों किसानों को इस स्कीम के तहत सम्मानित किया जा रहा है। सिर्फ ऐसे ही किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है, जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत ई-केवाईसी (EKyc) और जमीन सत्यापन नहीं कराया है। यदि आपने भी E-KYC कराया है तो आज जारी होने वाली किसान सम्मान निधि आपके खाते में जरूर जमा होगी। इससे पहले आप एक बार स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

किसान ऐसे चेक करें स्टेटस
पीएम किसान के अधिकारिक पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा। यहां आपको Farmers Corner पर क्लिक करने के बाद ई-केवाईसी पर जाना होगा। यहां क्लिक करते ही आपको OTP based e-KYC पर जाकर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। आपको यहां स्क्रीन पर ई-केवाईसी का स्टेट्स दिखाई देगा।