Railway Big News : 27 जून के कार्यक्रम को ध्यान में रखते गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन,यात्रा करने से पहले फटाफट पढ़ ले ये खबर

 

Today Railway News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। एमपी का रानी कमलापति रेलवे (Rani Kamlapati Railway Station) के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया गया है।

25 जून को यह रहेगी व्यवस्था
गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 22121
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस, 20657 हुबली हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 2 से होकर गन्तव्य को जाएंगी। गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रे, 12137 पंजाब मेल, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12213 यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस कामायनी एक्सप्रेस, 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 3 से होकर चलेंगी। गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली- रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर- 5 पर आएगी और गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 5 से अपने निर्धारित समय 10.40 बजे से 30 मिनट री-शेड्यूल होकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति- हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 2 से गन्तव्य के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 12061 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12185 रानी कमलापति रीवा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति- अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 4 से गन्तव्य के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 12156 हजरत निजामुद्दीन रानी कमलापति एक्सप्रेस, 20172 हजरत निजामुद्दीन रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस, 12186 रीवा भोपाल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 5 पर तथा गाड़ी संख्या 12062 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22188 इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 3 पर समाप्त होगी।

26 जून की व्यवस्था गाड़ी संख्या 12285 सिकंदराबाद- हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस, 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल, 12062 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद- बरौनी एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 18237 छतीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर 5 पर आएगी और गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 5 से अपने निर्धारित समय 10.40 बजे से 30 मिनट री- सेड्यूल होकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति- हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से गन्तव्य के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 12061 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12185 रानी कमलापति- रीवा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 4 से गन्तव्य के लिए रवाना होगी।

27 जून को यह रहेगी व्यवस्था
गाड़ी संख्या 12914 नागपुर-इंदौर त्रि-शताब्दी एक्सप्रेस, 12269 पुरातची बलैयर डा. एम.जी. रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल)- हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस, 18234 बिलासपुर- इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 20843. बिलासपुर- भगत की कोठी एक्सप्रेस, 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेगी।