ALERT REWA : प्रीतिदिन बढ़ रहे कोरोना के केस, लॉकडाउन में जनता स्वयं रखें अपना ख्याल : 400 के करीब पहुँचा संक्रमितों का आकड़ा

 

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा. कोरोना का कहर हर तरफ है। ऐसा कोई वर्ग नहीं जो कोरोना की जद में न हो। खास तौर से जो लोग दिन रात एक कर आमजन की जान बचाने और उन्हें सुरक्षित रखने में जुटे हैं उन पर कोरोना का कहर ज्यादा टूट रहा है। कई डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी और पुलिस वाले इसकी जद में आ चुके हैं।


सीएमएचओ ने बताया कि देर रात आई रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। इस तरह जिले में एक दिन में 15 केस सामने आए। ऐसे में अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 375 हो गई है, जबकि 26 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। अभी 193 एक्टिव केस हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


सोमवार को मिली रिपोर्ट में सिविल लाइन थाना का एक प्रधान आरक्षी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि सिविल लाइन थाने के पुलिसकर्मी लगातार कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। इसके पूर्व एक महिला आरक्षी सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।


शहर के तीन विभिन्न वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट एरिया घोषित करने के आदेश दिए हैं। वार्ड संख्या 26 छत्रपति नगर, वार्ड संख्या 27 एसएएफ चौराहा में 48 क्वार्टर्स कमरा नंबर 17, 18 एवं 19, पेट्रोल पंप के पीछे तथा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 बिछिया में हरि ओम भवन को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 
















रीवा के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 













रीवा जिले में एक साथ 15 लोगों की रिपोर्ट आई CORONA पॉजिटिव : संक्रमण की संख्या 82


REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें
रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com