REWA : रीवा के CMHO ऑफिस में EOW टीम ने मारा छापा : जांच जारी

 
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में EOW की टीम ने दी दबिश, कोविड-19 में जारी हुए बजट पर अनियमितता की मिली थी शिकायत, तत्कालीन सीएमएचओ आर एस पांडे द्वारा करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला, दस्तावेज खंगाल रही ईओडब्ल्यू की जांच टीम, ज्ञात हो कि बीते कल हि डॉ. आर एस पांडे को CMHO के पद से किया गया था भार मुक्त, और आज EOW कि टीम ने उनकी फजीहत और बढ़ा दी है।

उधर, सरकार ने सीएमएचओ डॉ. आरएस पांडेय की कुर्सी छीन कर जिला अस्पताल में पदस्थत कर दिया है। इनकी जगह सिविल सर्जन डॉ एमएल गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी है।
सीएमएचओ से छिना प्रभार, सिविल सर्जन बने प्रभारी
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की फटकार के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा। योजनाओं के क्रियान्वयन में आए दिन शिकायतों को लेकर सरकार ने सीएमओ डॉ. आरएस पांडेय से कुर्सी छीन ली। सिविल सर्जन डॉ. एमएल गुप्ता को प्रभारी सीएमएचओ बनाया है।