REWA : हथियारों से लेस दर्जनभर बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट, नशे के सौदागर पर हत्या का आरोप, ग्रामीणो में आक्रोश : भारी पुलिस बल मौजूद
Aug 23, 2020, 20:05 IST
मऊगंज से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट
रीवा। मऊगंज थाने के पन्नी पथरिया के पास स्थित ग्राम जमुरिहा निवासी चमन सिंह एवं उनके भाई सर्वेश सिंह और रत्नेश सिंह के ऊपर एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने मिलकर लाठी डंडो एवं धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग एवं परिजन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊगंज लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान चमन सिंह की मौत हो गई घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ साथ जिले के अन्य थानों का बल पहुंचा,जिसे स्थानीय लोगों के आक्रोश का भी शिकार होना पड़ा,किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया गया।
नशे के सौदागर सोनू पर हत्या का आरोप
मृतक चमन सिंह की हत्या का आरोप परिजनों द्वारा पन्नी पथरिया निवासी सुरजन उर्फ सोनू साकेत के ऊपर लगाया जा रहा है परिजनों की मानें तो आरोपी युवक लंबे समय से इलाके में नशीली दवाइयों के कारोबार से जुड़ा हुआ है जिसका नेटवर्क मऊगंज से लेकर रीवा तक फैला हुआ है। आरोपी द्वारा उत्तरप्रदेश से नशे की खेप मंगाकर पूरे इलाके में बेंचवाई जाती थी जिसकी जानकारी विगत कुछ दिनों पहले मृतक के परिजनों द्वारा मऊगंज थाने में दी गई थी जिससे आक्रोशित होकर आरोपी ने इस संगीन वारदात को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।
स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
पूरे मऊगंज क्षेत्र के साथ साथ पूरे जिले में काफी लंबे समय से नशे का कारोबार फल फूल रहा है किंतु जब से पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने जिले की कमान सम्हाली है तबसे नशे के कारोबारियों की नींद उड़ी हुई है।पुलिस अधीक्षक के द्वारा कसी गई नकेल के बाबजूद भी यह काला कारोबार फल फूल रहा है जिसकी मुख्य वजह भी पुलिस ही है।जिनके सहयोग के बिना यह कारोबार चल ही नहीं सकता इस हत्या के मामले में भी मृतक के परिजनों द्वारा मऊगंज थाने के थाना प्रभारी एवं एसडीओपी के साथ साथ अन्य पुलिस कर्मियों के ऊपर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं परिजनों का कहना है कि उनके द्वारा थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने की जानकारी आरोपी युवक को दी गई इसीलिए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया।
तत्कालीन थाना प्रभारी और वर्तमान थाना प्रभारी के कार्यप्रणाली पर कोई अंतर नहीं
पूरे मऊगंज इलाके में जिस तरह से नशे का कारोबार फलफूल रहा है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि इन कारोबारियों को पुलिस का पूरा पूरा संरक्षण प्राप्त है यह हम नहीं कह रहे हैं पुलिस अधीक्षक द्वारा पिछले माह थाना क्षेत्र में नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई तो इस कार्यवाही की भनक स्थानीय थाना स्टाफ को थी ही नहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नईगढ़ी थाना प्रभारी द्वारा मऊगंज इलाके में छापामारी कर नशे की बड़ी खेप बरामद की और आरोपी को भी धर दबोचा,अगर मऊगंज पुलिस को इस कार्यवाही की भनक लग जाती तो न ही आरोपी हाँथ लगता और न ही नशे की खेप।
इस कार्यवाही के तुरंत बाद द्मद्र द्वारा तत्कालीन थाना प्रभारी कन्हैया लाल बघेल को दंडित किया गया और कमान विनोद सिंह को सौंपी गई किन्तु इनकी कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगने शुरू हो गए। आज सुबह जिस तरह से नशे के बड़े कारोबारी ने दिनदहाड़े हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया उसे देखकर अब ज्यादा कुछ लिखने की जरूरत ही नहीं बचती।
मोटीरकम लेकर थाना प्रभारी अवैध कारोबारियों को देते हैं अभयदान
उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे होने के कारण मऊगंज क्षेत्र में लंबे समय से नशे के कारोबारियों ने अपना अच्छा खासा नेटवर्क खड़ा कर रखा है सुत्रो की मानें तो एक दो नहीं लगभग एक दर्जन से भी अधिक गुटों द्वारा नशे का कारोबार बेधड़क किया जा रहा है जिसमें शराब,नशीली शिरफ एवम गोलियां,गांजा जैसे मादक पदार्थ शामिल हैं इन अवैध कारोबारियों द्वारा स्थानीय थाने में हर माह एक मोटी रकम दी जाती है जिसके एवज में स्थानीय पुलिस द्वारा इन आरोपियों को अभयदान दिया जाता है।
जब वरिष्ठ अधिकारियों की नाराजगी सामने आती है तो दिखावे के लिए छुटपुट कार्यवाही कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली जाती है। अगर यही स्थिति निर्मित रहती है तो इलाके में शीघ्र ही हत्या जैसी अन्य वारदातें भी हो सकती हैं। मऊगंज थानाक्षेत्र में एक किशोर की हत्या का प्रकरण सामने आया है,मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। परिजनों द्वारा यदि पुलिस के ऊपर आरोप लगाए गए हैं तो उसकी भी जांच कराई जाएगी।
मऊगंज थाना क्षेत्र में पन्नी पथरिया में हत्या की घटना होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय पन्नी ग्राम में पहुंचे उन्होंने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से चर्चा की उक्त घटना की विवेचना रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी श्री आदित्य प्रताप सिंह को एडिशनल एसपी मऊगंज के नेतृत्व में सौंप दी है।
पुलिस अधीक्षक महोदय एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार जैन के साथ मृतक की डेड बॉडी को देखने के लिए मऊगंज के सिविल हॉस्पिटल के मर्चरी रूम में भी गए और डॉक्टरों से भी चर्चा की।
राकेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक,रीवा।