REWA : BSNL देने जा रहा बम्फर रोजगार : जानिए कैसे
Feb 8, 2020, 14:12 IST
रीवा। भारत संचार निगम प्राइवेट लिमिटेड के 87 फीसदी कर्मचारियों को छोडऩे के बाद अब बेहतर सुविधा के लिए ऑउट सोर्स का सहारा देगा। इससे स्थानीय स्तर में लोगो रोजगार का साधन में उपलब्ध होगा। इस दिशा में बीएसएनएल ने सेवाओं के लिए वह जल्द ही स्थानीय स्तर में फ्रेंचाइजी देने जा रहा है। साथ ही 4 जी नेटवर्क में लॉच करने जा रहा है। यहां तक ४३ वीटीएस टॉवर में फोर जी सिस्टम लग चुके है। सरकार से स्टेपक्ट्रम मिलने ही ४ जी चालू हो जाएगा।
बताया जा रहा है आर्थिक तंगी से जूझ रही बीएसएनएल ने कर्मचारियों का वेतन का बढ़ाता बोझ उठाने में सक्षम नहीं था। इस पर सरकार ने कर्मचारियों को बीआरएस का विकल्प दिया था। इसके तहत 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले कर्मचारियों व अधिकारियों ने बीआरएस ले लिया है। वर्तमान में बीएसएनएल में महज 23 कर्मचारी शेष है। इनमें अधिकांश अंभियता एवं फिर तकनीकी स्टाफ है। ग्राहकोंं की सेवा देने के लिए बीएसएनएल के पास कर्मचारी नहीं है। ऐसे में वर्तमान में उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए कर्मचारी नहीं है। ऐसे में जल्द ही आइपीओ के तहत फे्रंचाइजी देने जा रहा है।
कोर पार्ट की देखेगा बीएसएनएल-
बीएसएनएल के पास पर्याप्त संसाधन होने के बावजूद समय पर उपभोक्ता को बेहतर सेवा नहीं दे पाया है यहीं कारण है कि उपभोक्ता लगातार दूर होते गए है। स्थित यह है कि 10 हजार से अधिक लैंड लाइन उपभोक्ता में महज अब तीन हजार उपभोक्ता बच्चे है। इस खामी को सुधारने के लिए बीएसएनएल ग्राहकों सेवा उपलब्ध करने काम अब आऊटसोर्स प्राइवेट एजेंसी को देगा। बीएसएनएल सिर्फ अब कोर पार्ट ही देखेंगा।
बीएसएनएल की वर्तमान स्थित-
3000 लैंड लाइन उपभोक्ता
30 हजार प्रीपेड मोबाइल धारक
5 हजार तक पोस्ट पेड मोबाइल धारक
106 वीटीए टॉवर
23 कर्मचारी
72 वीटीएस टॉवर ही चालू
छह महीनें में बेहतर हो जाएगी व्यवस्था
बीएसएनएल के नए जिला प्रबंधक का दायित्व राजेश चौरसिया ने संभाल लिया है। उन्होनें कहा कि सरकार ने दो साल का समय दे रखा है लेकिन वही ऑऊट सोर्स के माध्यम से सेवा की सुविधा उपलब्ध कराकर छह महीने में बेहतर नेटवर्क व ग्राहकों के साथ प्राइवेट मोबाइल कंपनियों को टक्कर देगें। उन्होंने बताया कि इसके लिए बीएसएनएल आकर्षक व कम दमों में इंटनेट व कॉलिग सुविधा देगा।