REWA : RAIN FOREST में पुलिस और खाद्य विभाग का छापा : आईजी बंगले पर पहुंची फफूंद लगी आइसक्रीम
Jan 13, 2020, 11:06 IST
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा।रविवार की सुबह अचानक फूड एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने चक्रधर सिटी में संचालित रेन फास्ट आइसक्रीम पार्लर सेंटर में दबिश देकर आइसक्रीम के सैंपल जब्त किए हैं। खाद्य औषधि अधिकारी ओपी साहू ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि उक्त सेंटर में अमानक स्तर की आइसक्रीम की बिक्री की जा रही है। जिसे देखते हुए कार्रवाई की गई है। जांच कार्रवाई के दौरान कुल 7 प्रकार की कंपनियों के सैंपल लिए गए हैं। जिसे टेस्ट के लिए लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद यह तय होगा की कंपनी द्वारा अमानक स्तर की आईस्क्रीम बेची जा रही है या फिर मिलावटी आइसक्रीम व्यापारी बिक्री कर रहा है।
क्या था मामलाः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईजी चंचल शेखर के बंगले में एक पार्टी रखी गई थी। पार्टी में खाने के बाद आइसक्रीम की व्यवस्था की गई थी। जिसके लाने की जवाबदारी आरक्षक राम प्रसाद प्रजापति को दी गई थी। आरक्षक द्वारा आईस्क्रीन की खरीदारी रेन फास्ट आइसक्रीम पार्लर सेंटर चक्रधर सिटी से की गई थी। खाने के बाद जब आईस्क्रीन का पैकेट खोला गया तो उसमें फफूंद लगी हुई थी। जिसके बाद आईजी ने कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस विभाग को जारी किए थें।
पुलिस विभाग में मच गया था हड़कंपः मिली जानकारी में बताया गया है कि आईजी बंगले में पहुंची फफूंद लगी आइसक्रीम की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसके बाद उसे कार्रवाई करने की बात की जा रही है। रविवार को शुरू हुई कार्रवाई के दौरान सिविल लाइंस, कोतवाली थाने की पुलिस शामिल रही।
की गई थी शिकायतः मिली जानकारी में बताया गया कि फूड विभाग के पास लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर में संचालित आइसक्रीम सेंटर द्वारा अमानक स्तर की आईसक्रीम बेची जा रही है लेकिन इस पर भी फूड विभाग कार्रवाई करने के लिए तैयार नही था लेकिन जब मामला 1 रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के तरफ से फूड विभाग को भेजा गया तो फूड विभाग भी हरकत में आकर सैंपल लिए गया है।