REWA : एकतरफा प्यार में चली गोली ,युवती के इंकार करते ही सिरफिरे आशिक ने खुद को मारी गोली : मौत

 

रीवा। शहर के समान थाना अंतर्गत सोमवार की सुबह एक सिरफिरे युवक ने एक तरफा प्यार में अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर प्यार का इजहार किया। जब प्रेमिका लगातार इंकार करती रही तो आवेश में आकर उसने खुद के सीने में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को मौजूद लोगों ने इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां युवक की मौत हो गई। समान थाने पुलिस ने जांच पड़ताल करने के साथ ही युवती की शिकायत पर मृतक युवक के खिलाफ घर में घुसने तथा युवती को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
यह थी घटना
सुबह लगभग 9ः30 बजे मृतक अजय कुशवाहा (23) पिता कमलेश कुशवाहा निवासी उमरी युवती के घर में पहुंचा था। घर के पीछे की दीवार कूदकर वह सीधे प्रेमिका के कमरे में जा पहुंचा और अंदर से दरवाजा बंद करने के बाद लगातार प्रेमिका पर दबाव बना रहा था। जबकि युवती उसकी हरकत का लगातार विरोध कर रही थी। इसी बीच युवक ने पिस्टल निकाली और गोली चला दी। उक्त युवक आईटीआई का छात्र था और रीवा में अपनी बुआ के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। लगभग 6 माह पूर्व उसकी मुलाकात युवती से हुई थी और पहली नजर में ही वह युवती से प्रेम करने लगा था। जबकि युवती उसे लगातार समझाइश दे रही थी।
पुलिस ने जब्त की पिस्टल और कारतूस
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके वारदात पर पहुंची समान थाने की पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस न सिर्फ बरामद किया। कारतूस का एक खाली खोखा भी मिला है। पुलिस ने उसे जब्त करके मामले की जांच में लिया है।
दहशत में आए लोग
सिरफिरे प्रेमी की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त रही। युवक द्वारा दरवाजा बंद किए जाने और अंदर से शोर-शराबा सुनकर जहां घर के सदस्य पहुंच गए, वहीं आसपास के लोगों का भी जमघट लग गया था। गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। अंदर से दरवाजा खोलने के बाद वहां का नजारा देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं। खून से लथपथ युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था और वहीं कमरे में पिस्टल पड़ी हुई थी।
युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। युवक जिस घर में घुसा हुआ था, उस घर के सदस्यों तथा युवती की शिकायत पर घर में घुसने तथा युवती को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही। जांच के आधार पर उक्त मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।
-शिवपूजन मिश्रा, थाना प्रभारी समान।