REWA : कोरोना की जंग जीत कर 240 व्यक्ति स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर

 
जिले में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कई उपाय किये गये हैं। साथ ही कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को श्यामशाह मेडिकल कालेज, संजय गांधी हॉस्पिटल, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय तथा कोविड सेंटरों में आइसोलेट करके उपचार की सुविधा दी जा रही है। जिले में अब तक 240 व्यक्ति कोरोना से जंग जीत कर पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गये हैं। जिले में 6 अगस्त को 30 व्यक्ति कोरोना से मुक्त हुए। इन्हें उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय ने बताया कि रीवा जिले में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 172 हैं। कोरोना से अब तक 420 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुये हैं। इनमें से 240 व्यक्ति उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गये हैं। जिले में कोरोना से रिकवर होने का प्रतिशत 52.23 है। कोरोना संक्रमित 8 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिले में 6 अगस्त को कोरोना से 18 व्यक्ति संक्रमित पाये गये। जिले में संचालित फीवर क्लीनिकों में अब तक 5 हजार 729 व्यक्तियों की जांच की गयी है। जिले में अब तक संदिग्ध कोरोना संक्रमितों के 18 हजार 240 सेंपलों की जांच करायी गयी है। इनमें पॉजिटिव सेंपल का प्रतिशत 2.3 है। जिले में बाहर से आये 63 हजार 737 व्यक्तियों की जांच की गई है। इनमें से 51 हजार 201 होम क्वारेंटाइन हैं जबकि तीन हजार 544 शासकीय भवनों में क्वारेंटाइन हैं। इनके स्वास्थ्य की नियमित देखभाल की जा रही है।   
रीवा जिले में 3 अगस्त को 11 तथा 4 अगस्त को 6 व्यक्ति कोरोना से मुक्त हुए।
जिले में अब तक 377 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुये हैं। इनमें से 192 व्यक्ति उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गये हैं। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 182 हैं।
जिले में कोरोना से रिकवर होने का प्रतिशत 50.92 है।
ले में संचालित फीवर क्लीनिकों में अब तक 5 हजार 600 व्यक्तियों की जांच की गयी है।

जिले में अब तक संदिग्ध कोरोना संक्रमितों के 17 हजार 266 सेंपलों की जांच करायी गयी है। इनमें पॉजिटिव सेंपल का प्रतिशत 2.07 है।

जिले में बाहर से आये 63 हजार 737 व्यक्तियों की जांच की गई है। इनमें से 51 हजार 201 होम क्वारेंटाइन हैं जबकि तीन हजार 544 शासकीय भवनों में क्वारेंटाइन हैं। इनके स्वास्थ्य की नियमित देखभाल की जा रही है।