REWA : खुले दरवाज़े देख चोरों की डोली नियत पार किया लाखों का सामान : माह भर बाद हुआ खुलासा

 

रीवा। कमरे का दरवाजा खुला देखकर बदमाशों की नियत डोल गई थी। बदमाश आराम से घर में घुसकर नकदी सहित जेवर लेकर चंपत हो गए थे। पुलिस ने माह भर बाद चेारी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी गए नकद रुपए व जेवर बरामद किये है।

आरोपियों की ठाठबाठ ने पुलिस को पहुंचाया
सिविल लाइन थाना अन्तर्गत व्यंकट टाकीज के समीप रहने वाले बुद्धसेन गुप्ता के घर में 13 जुलाई को चोरों ने घुसकर करीब 13 लाख रुपए नगद सहित पांच लाख के जेवर पार कर दिये थे। इस घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस मामला दर्ज कर लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी अनिमेश द्विवेदी सहित स्टाफ मुखबिरों से लगातार उनकी तलाश कर रहा था। दो युवक पुलिस के राडार में आए जो घटना के बाद से काफी खर्चा कर रहे थे और ठाठबाठ से रह रहे थे। पुलिस उन पर लगातार नजर रखे हुए थी। संदेह होने पर पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। पहले तो वे पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन बाद में उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में शिवम विश्वकर्मा उर्फ कान्हा पिता बुद्धसेन 18 वर्ष निवासी दीनदयालधाम ढेकहा थाना सिविल लाइन व सुजीत लोनिया उर्फ गोविन्दा पिता नरेश 19 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला शामिल है।


घटना के बाद बांट लिया था चोरी का माल
चोरी का माल दोनों ने आपस में बांट लिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस को उनके पास से 5.50 लाख रुपए नकद सहित जेवर मिले है। घटना दिनांक को दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे थे। उनको पीडि़त के घर का दरवाजा खुला दिख गया जिस पर उनकी नियत डोल गई और उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिमेश द्विवेदी, पीएसआई सक्कुलाल उइके, एएसआई आरबी सिंह, आरक्षक सुशील शर्मा, आरक्षक राजीव द्विवेदी, आनंद शेखर, संजय साकेत, कृष्णपाल सिंह, बृजेन्द्र तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक माह में उड़ा डाले पांच लाख रुपए
चोरी में लंबा माल मिलने के बाद आरोपियों ने एक माह तक ठाठ का जीवन जिया है। उन्होंने जमकर नशाखोरी व अय्याशी की थी। इसमें उन्होंने पांच लाख रुपए से अधिक की रकम उड़ा ली। दोस्तों के बीच भी वे काफी खर्चा कर रहे थे। उनकी यही ठाठ गले का फंदा बन गई और पुलिस तक उनके नाम पहुंच गई। पकड़े गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी है और उनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज है।

आरोपियों से पूछताछ जारी
व्यापारी के घर में माह भर पूर्व चोरी की घटना हुई थी। घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से नकद रुपए सहित जेवर बरामद हुए है। पकड़ेे गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी है। पूछताछ में उन्होंने जो जानकारियां दी है उसके आधार पर आगे जांच की जा रही है।
राकेश कुमार सिंह, एसपी रीवा