REWA : डकैती की योजना बनाते 6 आरोपित गिरफ्तार, कट्टा, कारतूस जब्त

 
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा । सिविल लाइन थाना की पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 6 लोगों को गिरफतार किए और उनके कब्जे से कट्टा, कारतूस जब्त किए है। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपित शहर के पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहें थे। इसके पूर्व ही वे पुलिस के हाथ लग गए है। कपड़े आरोपितों में ग्वालियार का भी एक वाटेड़ पुलिस के हाथ लगा है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

सिविल लाइन थाना की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन 06 लोगों को गिरफ्तार किए गए है। उनमें रत्नेश सिंह, राजकरण सिंह, कपूरी गांव का रहने वाला है। जबकि मोनू सिंह पीटीएस चौराहे का निवासी है। विवेक सिंह मझिगंवा का तथा जीतेन्द्र वर्मा कृष्ण बिहार कालोनी ग्वालियर का रहने वाला है। उनके कब्जे से 315 बोर के 02 कट्टा, 12 बोर का 02 कट्टा व पिस्टल सहित कारतूस जब्त किए है। पुलिस के मुताबिक ग्वालियार निवासी जीतेन्द्र वर्मा दो हत्या का आरोपित है।

बदमाशों पर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कसा शिकंजा जिले के शातिर अपराधी मोनू सिंह पीटीएस पर हुई एन एस ए की कार्रवाई पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाते पकड़ा गया था मोनू सिंह।


इनका कहना है

डकैती की योजना बनाते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

अनिमेष द्विवेदी थाना प्रभारी सिविल लाइन।