REWA : धोखाधड़ी मामले में UP पुलिस ने फल व्यापारी को किया गिरफ्तार

 
रीवा। उत्तर-प्रदेश के कौशम्बी थाना की पुलिस शुक्रवार को रीवा पहुंची और शहर के सिटी कोतवाली थाना की पुलिस की मदद से जयस्तंभ में फल का कारोबार करने वाले व्यापारी बलराम सिंह उर्फ़ बालू को गिरफ्तार करके यूपी ले गई। बताया जा रहा है कि कौशम्बी के सांसद विनोद सोनकर के भाई संतोष सोनकर ने फल व्यापारी पर 15 लाख रुपये के लेन देन में धोखधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। उक्त मामले में जांच करते हुए पुलिस ने बलराम को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गए फल व्यापारी का कहना था कि कौशम्बी निवासी संतोष सोनकर के पास उसका पैसा बकाया है।