REWA : नर्सिग छात्राओं को कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने दिलाई गई शपथ

 

              फोटो-20 मेडिकल सभागार में अपनी बात रखते हुए डीन 
रीवा। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम सभागार में शुक्रवार को नर्सिग प्रशिक्षण केंद्र की नर्सिग छात्राओं को कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने की शपथ कॉलेज के डीन डॉक्टर पीसी द्विवेदी ने दिलाई। बताया गया है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नर्सिग छात्राओं को लैंप लाइट कार्यक्रम में शपथ दिलाई जाती है। इस दौरान डीन श्री द्विवेदी ने कहा कि मरीजों की स्वास्थ्य सेवा में नर्सिग का सबसे ज्यादा रोल रहता है। 
वह हर समय मरीज की देखभाल में लगी रहती। उन्होने उपस्थित नर्सिग स्टाप से कहां कि अपनी जिम्मेदारी से इस कार्य को पूरा करें यह कोई पेशा नहीं बल्कि सेवा भाव से नर्सिग का कार्य शुरू किया गया था। डीन ने कहां कि सेवा भाव के साथ ही काम करें। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डाक्टर एपीएस गहरवार ने नर्सिग के कार्य में लगी स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों का प्रारंभिक इलाज नर्सिग के द्वारा ही किया जाता है। पल्स लेने से लेकर अन्य सभी कार्य वे करती हैं। इस कार्य को वे पारदर्शी तरीके से करें और सेवा भाव से मरीजों की देखभाल करें। कार्यक्रम के दौरान सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी सहित अन्य सभी ने अपनी बात रखी।
                              21 कार्यक्रम के दौरान मौजूद डाक्टर व अन्य।

लैंप लाइट कार्यक्रम का हुआ आयोजन