REWA : पुलिस ने बरामद की 15 लाख रुपये कीमत की नशीली दवाएं ,65 पेटी सिरप सहित इंजेक्शन व गोलियां बरामद : जल्द होगा बड़े नेटवर्क का खुलासा

 

रीवा। गुरुवार की रात पुलिस द्वारा जीप में पकड़ी गई नशीली सिरप के बाद तस्करों की निशानदेही पर नशे के कारोबार का पूरा जखीरा बरामद किया है। तस्कर काफी समय नशे का कारोबार करता था। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनसे अब पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार की रात जीप में नशीली सिरप आने की सूचना पुलिस को मिली थी।

एसपी के निर्देश पर पुलिस ने की घेराबंदी
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर नईगढ़ी पुलिस ने उक्त गाड़ी को पकडऩे के लिए घेराबंदी की। पुलिस की गाड़ी देखते ही उसमें सवार तीन तस्कर कूदकर भाग दिये। दो तस्कर पुलिस के हांथ लग गए। पकड़े गए आरोपियों में वाहन चालक धमेन्द्र गुप्ता पिता फूलचंद्र गुप्ता निवासी मऊगंज व केशव पटेल पिता रामनिहोर निवासी दुबगवां थाना मऊगंज शामिल रहे। गाडी में 6 पेटी नशीली सिरप रखी हुई थी। इनको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चालक धमेन्द्र गुप्ता ने मऊगंज न्यायालय के पीछे स्थित आवास में नशीली सिरप की खेप रखे होने की जानकारी दी। थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया। अधिकारियों के निर्देश पर नईगढ़ी पुलिस ने तस्करों के घर में दबिश दी। घर की तलाशी लेने पर पुलिस के होश उड़ गए। इस दौरान एएसपी मऊगंज सुरेन्द्र कुमार जैन, एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे।

बड़ी मात्रा में नशे का सामान बरामद
घर के अंदर करीब 59 पेटी नशीली सिरप, 900 इंजेक्शन, नशीली कैप्सूल 10528 शीशी व नगद रुपए 23 हजार रुपए बरामद हुए। घर में नशे का भंडारण करने वाले आरोपी फूलचंद्र गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता 57 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी तीन साल चार सालों से नशे का कारोबा कर रहे थे और इनका नेटवर्क मऊगंज अनुभाग के कई इलाकों में था। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, उपनिरीक्षक नागेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक कमल सिंह बरकड़े, एएसआई यूएन तिवारी, आरक्षक सौरभ सिंह, पवन कुमार, संतोष मीणा, धर्मराज सिंह, वीरभद्र प्रताप सिंह सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा

थाना प्रभारी पर हो सकती है कारवाई
मऊगंज में नशे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ होने के बाद मऊगंज थाना प्रभारी और स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह खड़ा हो गया है। थाना प्रभारी पर निलंबन की कार्रवाई करके पुलिस लाइन अटैच किया जा सकता है। हालाकि अभी पुलिस अधिकारियों के द्वारा मऊगंज पुलिस पर कार्रवाई किए जाने को लेकर पुष्टी नहीं की गई है।
वर्जन
एक घर से नशे का सामान जब्त किया गया है। नशा कारोबार से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई प्रकिया अभी जारी है।
एसके जैन, एएसपी मऊगंज।





सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 
















रीवा के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 










रीवा जिले में एक साथ 15 लोगों की रिपोर्ट आई CORONA पॉजिटिव : संक्रमण की संख्या 82



REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें
रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com