REWA : रीवा के रजिस्ट्रार व नगर निगम कार्यालय में मिले कोरोना पाज़िटिव : कलेक्टर ने 23 से 29 तारीख तक लगाया प्रतिबंधित
Jul 23, 2020, 18:53 IST
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा में कोरोना महामारी का तेजी से विस्फोट हो रहा है जहाँ रोज कोरोना के नए मरीज सामने मिल रहे है वही जानकारी के अनुसार रीवा मे सब रजिस्ट्रार, ननी कर्मचारी सहित संजय गांधी अस्पताल के एमआरआई सेंटर का कर्मचारी पाया गया कोरोना पाॅजिटिव अस्पताल का एमआरआई सेंटर हुआ सील तो वही नगर निगम में मचा हडकंप, रीवा में कुल 163 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 3 दिन में 12 पाॅजिटिव केस मिले।
विंध्य की सबसे बड़ी अस्पताल संजय गाँधी में तीन डॉक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव : दो संक्रमित मरीजों की मौत
नगर निगम जोन क्रमांक 4 के चपरासी की बेटी पूर्व मे पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव। आज निगम का दूसरा कर्मचारी हुआ संक्रमित, पेंशन शाखा का कंप्यूटर ऑपरेटर पाया गया कोरोना पॉजिटिव, कई कर्मचारियों के संपर्क में था पीड़ित कंप्यूटर ऑपरेटर, दहशत में निगम के कर्मचारी और अधिकारी।
उप पंजीयक के कोरोना पाज़िटिव निकलने के बाद कलेक्टर ने 1 सप्ताह के लिए पंजीयन कार्यालय बंद कराया आम पब्लिक का आना-जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा 23 तारीख से 29 तारीख तक बंद रहेगा कार्यालय रामपुर बाघेलान के मूल निवासी है । कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उप संचालक पंजीयन का दफ्तर सील ।
रीवा के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार
रीवा जिले में एक साथ 15 लोगों की रिपोर्ट आई CORONA पॉजिटिव : संक्रमण की संख्या 82
REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें
रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ रीवा न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com