REWA : रीवा रेंज के DIG कोरोना पॉजीटिव, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

 
रीवा। उप पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुशवाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डीआईजी अपने सरकारी आवास में सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं. जिला प्रशासन डीआईजी के संपर्क में आने वाले पुलिस अधिकारियों की अब कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है. इस बात की पुष्टि सीएमएचओ आरएस पाण्डेय ने की है.
सीएमएचओ आरएस पाण्डेयबताया जा रहा है कि इस दौरान डीआईजी के संपर्क में कई लोग हो सकते हैं. क्योंकि लगातार डीआईजी ने रीवा रेंज में कई जिलों का दौरा भी किया है. इसके अलावा लगातार अधिकारियों के संपर्क में रहे हैं. लिहाजा संपर्क में आए सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की जांच की जाएगी.