REWA में लंबे समय से फरार अपराधी हुआ गिरफ्तार, चोरहटा क्षेत्र में गोली चलाकर युवक को किया था घायल : अवैध पिस्टल बरामद

 

रीवा में पुलिस ने लंबे समय से फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को चोरहटा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 23 फरवरी को चोरहटा क्षेत्र में गोली चलाकर नितिन नाम के व्यक्ति को घायल करने वाला आरोपी खुलेआम घूम रहा है। जो करहिया सब्जी मंडी के पास एक दुकान में खड़ा है।

एसपी विवेक सिंह ने बताया कि आदतन अपराधी गौरव सिंह पटेल उर्फ मैक्सी उम्र 20 वर्ष सच्चा नगर करहिया नं. 01 मैदानी का रहने वाला है। जिसे 22 अप्रैल को आदेश पारित करते हुए एक बर्ष के लिए जिला बदर भी किया गया था। आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है।