REWA में हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार, 8 हजार रुपये घोषित था इनाम

 

रीवा। अमहिया पुलिस द्वारा पैरोल के दौरान फरार हुए हत्या के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हत्या के फरार इनामी आरोपी रामखेलावन उर्फ खेल्ली पिता दोदल सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी संचरा थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि आरोपी रामखेलावन उर्फ खेली हत्या के आरोप में केन्द्रीय जेल में निरुद्ध था। पिछले साल उसे पैरोल दिया गया था, लेकिन पैरोल पर जाने के बाद वह वापस नहीं लौटा। जिस पर अमहिया थाना में उसके विरुद्ध जेल प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उसके विरुद्ध अमहिया थाने में अपराध क्रमांक 260/23 धारा 224,109 ताहि 31 (ग) (घ) म.प्र. बंदी संशोधन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

इसके अलावा आरोपी रामखेलावन उर्फ खेल्ली को गिरफ्तार करने पर 8 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में फरारी काट रहा है। । इस पर अमहिया पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आरोपी के गृह ग्राम संचरा थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर गई और स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार रीवा लाया गया।

अमहिया पुलिस द्वारा आरोपी रामखेलावन उर्फ खेल्ली को न्यायालय में पेश किया गया, जहां अदालत के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी अमहिया विजय प्रताप सिंह के अलावा प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश रावत, प्रधान आरक्षक मकरध्वज तिवारी, आरक्षक भारत सिंह, अनूप त्रिपाठी, विक्रम वर्मा, विकास तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।