REWA में गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार : देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद

 

रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत गोरगांव में हुए गोलीकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां शनिवार को देवेंद्र पटेल पर हुए हमले में आशीष नामदेव पिता अशोक नामदेव को पकड़ा गया है। वह सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत उपरहटी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी ने हथियार घर में छिपा कर रखा था।

डीएसपी हिमाली पाठक ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है। चोरहटा, समान और बिछिया थाने में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और मारपीट के मामले दर्ज हैं। आरोपी के पास से घटना के प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है। आरोपी और पीड़ित की भाभी का आपसी संबंध था। इसे लेकर विवाद की स्थिति बनी। जहां आरोपी ने फायर कर दिया। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।