Rewa के इस ठेकेदार के कार्यालय पर प्रशासन ने जड़ा ताला, बकाया न चुकाने पर भुगतना पड़ा खामियाजा
शहर के नेहरू नगर में ठेकेदार केडी सिंह के कार्यालय को शुक्रवार को जिला प्रशासन ने सील कर दिया। तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला ने बताया कि रामपुर नैकिन के ठेकेदार केडी सिंह ने भोपाल की एक फर्म से 6 साल पहले 6 लाख 55 हजार का केमिकल और पॉलीथीन मटेरियल सड़क निर्माण के लिए लिया था। लेकिन उसका पेमेंट नहीं किया।
लंबे समय से पेमेंट ना करने पर ब्याज की राशि जुड़कर करीब 10 लाख रुपए हो गई। ठेकेदार से पेमेंट के लिए लगातार कंपनी ने संपर्क किया। लेकिन जब ठेकेदार ने पेमेंट नहीं किया तो कंपनी ने शिकायत मध्यप्रदेश सूक्ष्म और लघु उद्योग काउंसिल भोपाल में की।
जहां से रीवा कलेक्टर को पत्र भेज कर उक्त मामले में कार्यवाही की बात कहीं गई। पूरे मामले में प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए ठेकेदार के कार्यालय को सील कर दिया है।