गुढ़ गैंगरेप के सभी 8 आरोपी गिरफ्तार : पीड़िता बोली- शराब की बोतल फोड़कर 1 घंटे तक गलत काम करते रहें, आरोपी बोला; मीडिया प्रभारी का लड़का हूं, कलेक्टर-एसपी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते

 

मेरे जीवन का बहुत ही डरावना मंजर था। हम बैठकर बात कर रहे थे, तभी 5 लोग आए और हमें बंधक बना लिया। शराब की बोतल मेरे सिर पर फोड़ दी। टूटी बोतल के नुकीले हिस्से को मेरे पति के गले में अड़ा दिया। धमकाते हुए गैंगरेप किया।' उन्होंने हमारा सामान और मोबाइल छीन लिया। बोले- जरा भी चालाकी की कोशिश की तो जान से मार देंगे। मारपीट करते हुए 1 घंटे तक मेरे साथ गलत काम करते रहे। मैं छोड़ देने के लिए विनती करती रही, चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। एक कह रहा था, मीडिया प्रभारी का लड़का हूं, कलेक्टर-एसपी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।'

यह आपबीती उस गैंगरेप पीड़िता की है, जो अपने पति के साथ रीवा के भैरव बाबा मंदिर घूमने गई थी। यहां उसके साथ हैवानियत की गई। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  पीड़िता ने बताया कि हम जहां बैठे थे, वहां एक आरोपी आगे से आया और चार ने हमें पीछे से घेरा। हमने भागने की कोशिश की तो मारपीट करने लगे। मैंने पूछा- आप लोग क्यूं मार रहे हो तो, वे हमें जाने से माने की धमकी देने लगे। एक बोला- मैं मीडिया प्रभारी का लड़का हूं, तुम पुलिस या कहीं भी जाओ मेरा कुछ नहीं कर पाओगी।

भैरव बाबा मंदिर से ही पीछा कर रहे थे आरोपी
पीड़िता के पति ने बताया कि 21 अक्टूबर (सोमवार) को भैरव बाबा मंदिर में दर्शन कर बाहर आए तो कुछ दूर मैदान में नशे में धुत आरोपी लिट्टी-चोखा बना रहे थे। हम दोनों बाइक से निकले और कुछ दूर जाकर तालाब किनारे चट्‌टान पर बैठकर बात करने लगे। हम इस बात से अनजान थे कि आरोपी हमारा पीछा कर रहे हैं।

वे अचानक से आ धमके और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने मुझे पकड़ लिया। वो मेरे सामने पत्नी के साथ दुष्कर्म करते रहे। ये दिन देखने से पहले मुझे मौत आ जाती तो ज्यादा बेहतर होता। हमारी शादी अप्रैल 2024 में हुई थी। शादी को केवल 6 महीने ही बीते हैं। हम दोनों ही कॉलेज स्टूडेंट्स हैं। दो साल पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। मेरे एक पैर में रॉड डली हुई है। आरोपियों ने मुझे सबसे अधिक उसी पैर में मारा।

उन्होंने शराब की बोतल फोड़कर नुकीला हिस्सा मेरे गले से अड़ा दिया था। कहने लगे कि अगर जरा भी हिलने की कोशिश की तो इसे गले के भीतर डाल देंगे। एक घंटे तक हमारे साथ मारपीट करते रहे। वे तीन गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे थे। बाद में उन्होंने दो गाड़ियों में सवार तीन और को बुला लिया था। वारदात के बाद उन्होंने मुझे वहां से दूर भगा दिया। पत्नी को गाड़ी की चाबी और मोबाइल देते हुए धमकाया कि अगर किसी को बताया तो हम जान से मार देंगे।

दर्द होने पर पेन किलर दी, बाद में घरवालों को बताया
भाई ने बताया कि बहू और छोटा भाई घर आए। डर के मारे उन्होंने हमें कुछ नहीं बताया। बहू को रात में तेज दर्द हुआ तो भाई ने उसे पेन किलर दे दी। मेरे पूछने पर उसने सब कुछ बता दिया। उसकी बात सुनकर मेरी आत्मा कांप उठी। पहले तो कुछ समझ नहीं आया, फिर घरवालों को सारी बात बताई। इसके बाद हम थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों को मेडिकल के लिए भेज दिया। एफआईआर दर्ज करवाने के बाद हम मौके पर गए। वहां, शराब की बोतलें, खाने का समान पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि इन जगहों पर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन लोग डर जाते हैं वे सामने नहीं आते। हम आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना चाहते हैं।

आते-जाते आरोपी बेटे को पीट रहे थे- पिता
पीड़ित युवक के पिता ने बताया कि दुष्कर्म करने वाले आरोपी आते-जाते बेटे को पीट रहे थे। उन्होंने बेटे के टूटे हुए पैर पर बहुत मारा है। उन लोगों ने मेरे बेटे-बहू का वीडियो भी बनाया। वे धमकी दे रहे थे कि अगर तुम लोगों ने कहीं भी कुछ बोला तो कॉलेज आकर गोली मार देंगे। बहू अब भी डरी हुई है।

आरोपियों को पकड़ने में वीडियो बना मददगार
गैंगरेप की घटना के बाद एक वीडियो सामने आया। आरोपी अर्द्धनग्न हालत में जलाशय किनारे पार्टी करते नजर आए। उन्होंने खाना बनाते और खाते हुए वीडियो बनाया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद आरोपियों की पहचान हो गई।

एक आरोपी ने तो वीडियो में खुद को नशे में होने का हवाला देते हुए बेकसूर बताया। उसने कहा- 21 अक्टूबर को हम 5 लोग गुढ़ के पास स्थित भैरव बाबा के मंदिर गए थे। यहां नहाने के बाद हमने खाना बनाया। साथियों ने मुझे गांजा और शराब पिलाया। मैं बहुत ज्यादा नशे में था। कुछ देर बाद लड़का-लड़की बाइक से आए। वे एक बड़ी सी चट्टान के पीछे चले गए। इसके बाद हमने लड़की के साथ गलत काम किया। बाद में लड़की मेरे पास आई और बोली- मेरा मोबाइल दिलवा दो। मैंने अपने साथी से छीनकर उसका मोबाइल दिलवाया।'

गैंगरेप के आरोपी

रामकिशन कोरी - गुढ
रजनीश कोरी - गुढ
दीपक कोरी -गुढ
रावेश कुमार गुप्ता - गुढ
सुशील कोरी - रामपुर बघेलान
राजेंद्र कोरी - गुढ
गरूड कोरी - नईगढ़ी
लवकुश कोरी -नईगढ़ी

गैंगरेप पीड़िता कांग्रेस नेता की बहू
जानकारी के मुताबिक गैंगरेप पीड़िता एक कांग्रेस नेता की बहू है। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी भूमिका निभाई थी। राजनीति के साथ परिवार का बड़ा व्यापार भी है। कांग्रेसियों ने डीआईजी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से बात की है। जीतू पटवारी ने उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने बताया कि जीतू पटवारी जल्द ही पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रीवा आएंगे।

महिलाओं ने घर से अकेले निकलना बंद किया
गांव के कल्ली यादव (50) कहते हैं- इस इलाके में महिलाओं को भी डर नहीं लगता था, लेकिन अब वे खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। पहले महिलाएं लकड़ी लेने के लिए आसपास जाया करती थीं। जब से दिनदहाड़े गैंगरेप की घटना के बारे में सुना है, हमारे घर की महिलाएं डरी-सहमी हैं, वे अकेले घर से बाहर निकला नहीं चाहती हैं। मंदिर से दूर आसपास सुनसान इलाका है। थाने से यहां की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है। अगर हमारे साथ भी कोई वारदात हो जाए तो हम क्या करेंगे। अब तो दिन में भी घर से निकलने में डर लगने लगा है। उस महिला के साथ भी तो दिन में ही इतनी बड़ी घटना हुई है।

नशेड़ियों का लगा रहता है जमावड़ा
गांव के रामखेलावन पटेल ने बताया कि इस इलाके में नशेड़ियों का जमावड़ा लग रहता है। भैरव बाबा का मंदिर लगभग 100 साल पुराना है। मंदिर की वजह से एक धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थल के रूप में यह जगह प्रसिद्ध है, लेकिन जब से दुष्कर्म की घटना घटी है, तब से यह इलाका प्रख्यात नहीं, बल्कि कुख्यात हो गया है। इस तरह की घटना का हमें पहले से अंदेशा था, क्योंकि दोपहर के समय में भी उपद्रवी तत्व खुलेआम नशा करते हैं। हमने तो अपने घर की महिलाओं से सावधान रहने को कहा है।

मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि हुई है
रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि घटना 21 अक्टूबर दोपहर 2 बजे की है। पीड़िता 22 अक्टूबर की दोपहर थाने पहुंची थी। पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर लिया। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा, जहां गैंगरेप की पुष्टि हुई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हम 21 अक्टूबर को दोपहर करीब 1 बजे पति के साथ बाइक से भैरव बाबा मंदिर दर्शन को गई थी।

दर्शन के बाद करीब 500 मीटर दूर स्थित जलाशय के घूमने पहुंचे। यहीं पर तीन बाइक में सवार होकर 5 लोगों ने पति के साथ मारपीट कर मेरे साथ गैंगरेप किया। करीब सवा घंटे यातना देने के बाद मोबाइल और चाबी देकर धमकाते हुए वहां से भाग गए। हम इतना डर गए थे कि हमें कुछ समझ नहीं आ रहा था। हमें लग रहा था कि आरोपी फिर से हमारे पीछे न आ जाएं। हम सीधे घर पहुंचे। यहां से थाने आए। एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को आज (26 अक्टूबर) सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।