रीवा प्रवास पर पहुँचे पशुपालन मंत्री : पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बसामन मामा गौशाला का किया निरीक्षण

 

मध्यप्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लखन पटेल शुक्रवार को रीवा पहुंचे। रीवा में उन्होंने बसामन मामा गौशाला का निरीक्षण किया। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। रीवा में उन्होंने कहा कि लगभग साढ़े 10 लाख बेसहारा पशु सड़कों पर हैं। उनमें से ज्यादातर मवेशी पशु पालकों के हैं। जो हमारे लिए एक बड़े चैलेंज की तरह हैं। लोगों की आदत हो गई है कि गाय से दूध निकालने के बाद फिर उन्हें सड़कों पर यूं ही छोड़ देना।

उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में अक्सर गाय सड़क पर बैठती हैं। जिसकी वजह से आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं। सरकार इसकी चिंता कर रही है। हम लोगों का प्रयास है कि दो साल के भीतर गाय आप को सड़कों पर ना नजर आए। इसके लिए हमने योजना भी बना ली है। गांव में अधिकांश जगहों पर देशी गाय पाई जाती हैं। जो अधिकतम 2 से ढाई किलो दूध देती हैं। जिससे किसानों की आय ज्यादा नहीं हो पाती।
इसलिए हम गायों की नस्ल सुधारने का काम करेंगे। डेयरी उद्योग में मिलावटी पदार्थों को लेकर उन्होंने कहा कि हम उसकी जांच कराएंगे। उन्होंने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ गई है। सरकार ने 2 करोड़ 30 लाख लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।