Bharat Bandh In Rewa : अजाक संगठन के पदाधिकारी और एससी एसटी संगठन ने शहर में रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

 

Rewa News : आरक्षण बंटवारे से संबधित सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में एससी-एसटी संगठन ने 21 अगस्त को भारत बंद का आव्हान किया है। रीवा में विभिन्न संगठनों ने रैली निकाल कर शहर बंद कराने की कोशिश की। लेकिन स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की कमान संभाली। अजाक संगठन के पदाधिकारी और एससी एसटी संगठन के लोग शहर में रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय के लिए निकले। जिन्हें पुलिस ने कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से 100 मीटर दूर बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया।

वहीं, बड़े प्रतिष्ठान रीवा में रोज की तरह खुले रहे। यातायात के साधन भी निरंतर चलते रहे। जिले में बंद का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। बंद का समर्थन करने वाले संगठनों में भीम आर्मी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय बौद्ध महासभा, भीम सेना, सर्व बैरवा समाज संगठन, सर्व रविदास समाज संगठन शामिल हैं। संगठनों ने अपर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।