BINA-KATNI रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा : भोपाल से प्रवेश लेकर रीवा लौट रही 16 वर्षीय छात्रा की मौत
रीवा। भोपाल में 10वीं कक्षा में प्रवेश लेने रीवा से गई छात्रा की मौत ट्रेन से नीचे गिरने के कारण हो गई। हादसा बीना-कटनी रेलवे ट्रैक पर हुआ। 16 वर्षीय छात्रा की मौत से हड़कंप मच गया, बताया गया कि छात्रा टॉयलेट करने के लिए सीट से उठकर गई थी और तभी वह टे्रन से नीचे गिर गई। जानकारी के मुताबिक घटना बघौरा रेलवे स्टेशन के पास हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपनी हिरासत में लिया।
REWA BREAKING NEWS : भोपाल में 10वीं कक्षा में प्रवेश लेने रीवा से गई छात्रा की मौत टे्रन से नीचे गिरने के कारण हो गई। हादसा बीना-कटनी रेलवे ट्रैक पर हुआ। 16 वर्षीय छात्रा की मौत से हड़कंप मच गया, बताया गया कि छात्रा टॉयलेट करने के लिए सीट से उठकर गई थी और तभी वह टे्रन से नीचे गिर गई। जानकारी के मुताबिक घटना बघौरा रेलवे स्टेशन के पास हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपनी हिरासत में लिया। मृतका की पहचान प्रियंका पिता राम शिरोमणि पाल उम्र 16 वर्ष निवासी परसधा पोस्ट रायपुर के रूप में हुई। बताया गया कि प्रियंका पाल रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस में अपने चचेरे भाई और उनके मित्र के साथ भोपाल से रीवा
लौट रही थी। प्रियंका के चचेरे भाई शिव आनंद पाल ने बताया कि वह भोपाल से अपने घर रीवा जाने के लिए रानी कमलापति स्टेशन से रेवांचल एक्सप्रेस में जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे। बीना रेलवे स्टेशन निकलने के बाद बहन टॉयलेट जाने का कहकर गई थी, जब काफी समय के बाद वह वापस नहीं लौटी तो टॉयलेट में जाकर देखा तो बहन नहीं दिखी। इसके बाद ट्रेन के कई अन्य कोचों में भी जाकर देखा। बहन कहीं नहीं मिली। सागर रेलवे स्टेशन पर उतरकर इसकी जानकारी रेलवे को दी। जिसके बाद जांच शुरु हुई और यह जानकारी सामने आई।
बघैरा ट्रेन पर मिली लाश
मृतका के भाई ने जानकारी दी कि जब वह सागर रेलवे स्टेशन में जानकारी देने पहुंचे तो रेलवे प्रबंधन ने जानकारी लेना शुरु कर दिया। इसके बाद पता चला कि खुरई रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो बताया गया कि बघौरा रेलवे स्टेशन के पास एक लड़की का शव पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंचे तो शव बहन का ही था। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी ट्रेन से गिरने के कारण ही मौत हुई है। घटना की जानकारी के बाद खुरई देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए खुरई सिविल अस्पताल लाया गया। ट्रेन से गिरने के कारण छात्रा के एक हाथ का पंजा भी कट गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
भाई के साथ पढ़ाई करना चाहती थी किशोरी
मृतका के भाई अनीस पाल ने पुलिस को जनकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन बीते एक माह से उसी के साथ रह रही थी और वह 12वीं का छात्र है, इसके साथ ही नीट की तैयारी भी कर रहा है, ऐसे में बहन भी 10वीं कक्षा में प्रवेश लेकर उसके साथ तैयारी करना चाहती थी और वह 10वीं प्रवेश से संबंधित दस्तावेज लेने के लिए रीवा निकली थी और रास्ते में यह हादसा हो गया। भोपाल में पढऩे को लेकर वह बहुत खुश थी। खुरई देहात थाना प्रभारी नितिन पाल ने बताया कि ट्रेन से गिरकर एक छात्रा की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।