REWA शहर में फिर एक्टिव हुआ बाइकर गैंग ; दिनदहाड़े महिला के गले से चेन खींचकर फैलाई सनसनी, मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू

 

रीवा। करीब डेढ़ माह की चुप्पी के बाद बाइकर्स गैंग एक बार फिर बाहर निकला और सरेराह महिला के गले से चेन खींचकर सनसनी फैला दी। बाइक में सवार बदमाश बेखौफ वारदात को अंजाम देकर निकल गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घर के बाहर टहल रही थी महिला
सिविल लाइन थाने के विंध्य विहार कालोनी स्थित अन्नपूर्णा पार्क की घटना बताई जा रही है। यहां रहने वाली सलमा खान पति ताहिर 61 वर्ष शाम को मोहल्ले में स्थित अन्नपूर्णा पार्क में टहलने गई थी। उसी दौरान बाइक में सवार होकर दो की संख्या में बदमाश पहुंच गए। बाइक से उतरकर एक बदमाश नीचे उतरकर उनसे बातचीत करने लगा। उनको बातों में उलझाकर बदमाश ने अचानक झपट्टा मारा और गले से सोने की चेन खींच ली। वे कुछ समझ पाती उससे पहले ही बदमाश भागकर बाइक में सवार हो गया और दोनों चंपत हो गए। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। महिला ने शोर मचाकर बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन तब तक वे मौके से फरार हो चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

हुलिया के आधार पर आरोपियों की चल रही तलाश
हुलिया के आधार पर तत्काल सभी थानों को सूचना भिजवाकर उनको पकडऩे का प्रयास किया लेकिन तब तक बदमाश फरार हेा चुके थे। घटना में उसी गिरोह का हांथ होने की आशका जताई जा रही है जो सिलसिलेवार तरीके से चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा है। डेढ़ माह बाद उक्त गिरोह की दस्तक ने एक बार फिर पुलिस को परेशान कर दिया है। फिलहाल पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने चेक किये सीसीटीवी फुटेज
इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। पुलिस ने कुछ संदिग्ध बदमाशों को चिंहित किया है जिनकी पहचान के प्रयास किये जा रहे है। हालांकि रात का समय होने की वजह से बदमाशों की पहचान में पुलिस को भी दिक्कत आ रही है।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना हुई है। बाइक सवार बदमाश विंध्य विहार कालोनी में महिला से चेन खींचकर भाग गए। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही ह।आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेककर उनकी पहचान के प्रयास किये जा रहे है।

शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा