आज रीवा में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा : एक दर्जन जगहों पर सभाकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगेगे वोट

 

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का पारा चढ़ गया है। यहां भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपा, आप समेत अन्य मुख्य दलों के स्टार प्रचारकों का प्रचार-प्रसार व दौरा शुरू हो गए है। कोई दल न किसी से आगे है न पीछे। हर कोई अपनी-अपनी ताकत झोंक रहा है। ऐसे में दो दिवसीय दौरे पर 3 नवंबर को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रीवा आ रहे है। नड्डा एक दर्जन जगहों पर सभाकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगे। साथ ही चौथी बार सरकार बनाने की अपील करेंगे।

शुक्रवार को त्योंथर विधानसभा में जेपी नड्डा का स्वागत किया जाएगा। फिर सिरमौर विधानसभा के जवा, सेमरिया और रीवा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। नड्डा 4 विधानसभाओं में 100 किलोमीटर से ज्यादा की रथयात्रा व रोड शो शामिलि होंगे। देर शाम वरिष्ठ नेताओं की चोरहटा स्थित सायाजी होटल में बैठक लेकर रात में विश्राम करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। साथ ही 8 विधानसभाओं के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

यूपी बॉर्डर से प्रचार प्रारंभ करेंगे

जिला सह मीडिया प्रभारी विवेक पाण्डेय छाेटू ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रीवा दौरे पर आ गए है। वे 3 नवंबर को सुबह 10.30 बजे दिल्ली से चलकर प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेगे। 10ः45 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर रीवा जिले के त्योंथर स्थित हेलीपैड पर सुबह 11.20 आएंगे। यहां MP BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद जेपी नड्डा त्योंथर में आयोजित विधानसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

त्योंथर से जवा तक रथ सभा

बताया गया कि नड्डा त्योंथर से जवा तक रथ सभा करेंगे। वे दोपहर 12.15 बजे त्योंथर से रथ में सवार होकर सिरमौर विधानसभा के जवा आएंगे। 12.35 बजे जवा में भाजपा प्रत्याशी दिव्यराज सिंह के समर्थन में रथ सभा को संबोधित करेंगे। फिर जवा से चलकर 1 बजे सिरमौर पहुंचेंगे। वहां 2.40 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। नड्डा सिरमौर से चलकर दोपहर 3.20 बजे गोंदहा मोड़ में रथ सभा को संबोधित करेंगे। सेमरिया विस में प्रवेश कर शााम 4ः15 बजे भाजपा प्रत्याशी केपी त्रिपाठी के लिए वोट मांगेगे।

सेमरिया के बनकुईयां में सभा

कहा गया कि नड्डा शाम 5ः20 बजे सेमरिया के बनकुईंया आएंगे। वहां 5ः50 तक सभा करेंगे। फिर बनकुइया से रथ यात्रा शुरू कर शाम 6ः45 बजे रीवा विधानसभा के ढेकहा तिराहा में आगमन होगा। यहां पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। फिर नड्डा रथ यात्रा के माध्यम से जय स्तंभ चौक, पुराना बस स्टैंड, काॅलेज चौराहा से होकर मानस भवन होते हुए शिल्पी प्लाजा बाजार होकर मृगनयनी एंपोरियम के बगल से साईं मंदिर होते हुए कोठी कंपाउंड पहुंचेंगे।

वेंकट भवन में मंच सभा
नड्डा शाम 7 बजे से रीवा शहर के वेंकट भवन के पास मंच सभा कर भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ला लिए के समर्थन मांगेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद जेपी नड्डा सभा स्थल से प्रस्थान कर चोरहटा स्थित सायाजी होटल पहुंचेंगे। वहां संगठनात्मक बैठक आयोजित होगी। इसके उपरांत रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 4 नंबर को सुबह हेलीकॉप्टर से रीवा से प्रस्थान कर प्रयागराज जाएंगे। वहां से वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।