कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा का आरोप : सिरमौर क्षेत्र में दो आदिवासियों की हैजा-डायरिया से मौत : स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया अफवाह
रीवा के सिरमौर क्षेत्र में दो आदिवासियों की मौत हो गई। जिसको लेकर कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने हैजा और डायरिया से मौत होने का दावा किया। जबकि स्वास्थ्य अधिकारी ने इसे अफवाह बताया।
कांग्रेस विधायक बोले- दो आदिवासियों की मौत
सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हैजा और डायरिया के प्रकोप से दो मौतें हुईं हैं। 15 लोग अभी सिरमौर अस्पताल में एडमिट हैं। लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। अस्पताल में डॉक्टर तक नहीं हैं। उनका अपराध बस यही है कि उन्होंने मुझे वोट दिया है। मैंने सरकार से कहा है कि हमें आंदोलन और धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य ना करें।
स्वास्थ्य अधिकारी बोले- हैजा-कालरा फैलने के बात झूठी
पूरे मामले में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला का कहना है कि हैजा डायरिया से मौत नहीं हुई है। चचाई के नई बस्ती इलाके में मैंने डॉक्टरों की टीम को भेजा था। एक 70 वर्षीय महिला की मौत हुई है। जिसके संबंध में दावा किया जा रहा है कि उसकी मौत उल्टी-दस्त से हुई है। जबकि उसकी मौत उल्टी-दस्त से नहीं हुई है। इसके अलावा शाहपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। जिसे उल्टी-दस्त के साथ अलग तरह की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं थी। चचाई में 15 बच्चे प्रभावित नहीं मिले हैं। बस्ती में एक-दो बच्चे बीमार अवस्था में मिले हैं। जिसके बारे में स्टूल सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। ताकि पता लगाया जा सके कि उन्हें क्या बीमारी है। मैं लगातार बीएमओ सिरमौर के संपर्क में हूं। सिरमौर में अभी स्वास्थ्य कैंप का आयोजन भी किया गया है।
जनपद सदस्य बोले- आदिवासी बस्ती में फैली बीमारी
वार्ड क्रमांक 11 के जनपद सदस्य रामलाल कोल का कहना है कि हमारे चचाई आदिवासी बस्ती में कालरा की बीमारी फैली हुई है। उल्टी-दस्त का प्रकोप है। लेकिन शासन-प्रशासन किसी तरह से ध्यान नहीं दे रहा है। जिसकी वजह से एक आदिवासी भाई की मृत्यु हो चुकी है। इसके पहले भी एक आदिवासी भाई की मृत्यु हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के लोग यहां नहीं पहुंचे हैं। मैं मुख्यमंत्री से गुहार लगाता हूं कि हमारे चचाई ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर जन-जन का इलाज कराया जाए। ताकि गरीब जनता की जान बच सके।