Deputy CM ने की शस्त्र पूजा : बोले; ऐसी कार्रवाई करो कि नशे का व्यापार करने वाले MP से बाहर चले जाएं

 

विजयादशमी पर रीवा में आज (शनिवार) डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने शस्त्र पूजन कर उन्हें माथे से लगाया। इस अवसर पर मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति समेत पुलिस महकमे के अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे। पूजन के बाद राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि समाज की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी हैं। शास्त्र हमारी संस्कृति को बचाते हैं, जबकि शस्त्र दुष्टों का विनाश करते हैं, इसलिए शास्त्र के साथ शस्त्र की जरूरत है। आज के दिन रावण दहन के साथ समाज में फैली विकृतियों और कुरीतियों का भी दहन होना चाहिए। यह पर्व भगवान राम से जुड़ा हुआ है, जिसे हर्षोल्लास से मनाया जाता है। डिप्टी सीएम ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि ऐसी कार्रवाई हो कि नशे का व्यापार करने वाले MP से बाहर चले जाएं।

शस्त्र पूजा के समय डिप्टी सीएम के अलावा मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

नशे के व्यापार पर कार्रवाई के लिए पुलिस को बधाई दी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में नशे ने जिस प्रकार से हमारी अगली पीढ़ी को जकड़ रखा था, यह चर्चा का विषय रहता था। दवाओं का नशा करने के लिए दुरुपयोग हो रहा था। उसको तमाम करने के लिए जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध धंधे में लिप्त लोगों को आईडेंटिफाई किया, उनको पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। दूसरी ओर, जो नशे के आदि हो गए थे, उनमें सुधार लाने के लिए सुधार केंद्र पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाई है, उसके लिए मैं पुलिस विभाग को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि हम सबकी मान्यता है कि यदि कोई काम हमने 70 पर्सेंट कर लिया और 30 पर्सेंट बचा हुआ नहीं किया तो वो काम शून्य के बराबर माना जाता है। इसलिए हमे उस सीमा तक इस कार्रवाई को पहुंचाना है कि नशे का व्यापार करने वाले रीवा और मध्यप्रदेश को छोड़कर बाहर चले जाएं।

देखिए तस्वीरें...