Rewa New bus stand से महिला तस्कर 150 शीशी कोरेक्स के साथ गिरफ्तार,बस परिचालकों को अलर्ट रहने के निर्देश

 

रीवा शहर की समान पुलिस ने न्यू बस स्टैंड से एक महिला तस्कर को 150 शीशी कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गुरुवार की भोर 4 बजे महिला अटैची लेकर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की ओर से आने वाली बस से उतरी। इसके बाद शहडोल जाने वाली बस में सवार हो गई। तब चालक व खलासी काे महिला की अटैची संदिग्ध प्रतीत हुई। तो तुरंत पुलिस का खबर दी।

जानकारी के बाद समान पुलिस अपने साथ महिला आरक्षक को साथ लेकर मौके पर पहुंची। बस की घेराबंदी कर पुलिस ने महिला के अटैची की तलाशी ली। जिससे 22.5 हजार रुपए की 150 शीशी नशे की खेप निकली है। कफ सिरप जब्त करने के बाद महिला को थाने लाया गया। एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से महिला को केन्द्रीय जेल भेज दिया गया है।

शंका होने पर बस के स्टाफ ने खबर दी
समान थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल ने बताया कि 22 जून की अल सुबह अंजू शर्मा पति अनुराग शर्मा 48 वर्ष निवासी ब्यौहारी कोतवाली के पीछे जिला शहडोल को रीवा न्यू बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। महिला यात्री बस में नशीली कफ सिरप लेकर प्रयागराज से आई थी। इसके बाद शहडोल की बस में सवार हुई। शंका होने पर बस के स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी थी।

बस परिचालकों को अलर्ट रहने के निर्देश थे
बता दें कि रीवा जिले में शहर से लेकर देहात तक नशे के तस्कर नए नए हथकंडे अपनाते हुए कोरेक्स की तस्करी करते है। यहां ट्रांसपोर्ट, कोरियर, आटो, ट्रक, ट्रेन, कार, बाइक, साइकिल से नशा बेचा जाता है। कई तराई अंचल में टमस नदी के अंदर छिपाकर कच्ची व अवैध शराब बेची जाती है। कई बार यात्री बस में नशीला पदार्थ आ चुका है। ऐसे में बस परिचालकों को अलर्ट रहने के निर्देश थे।

धूल झोंकने की कोशिश नाकाम
शहडोल की महिला तस्कर रीवा पुलिस का प्लान नहीं समझ पाई। उसे लगा कि यात्री बस में नशे की तस्करी नया एंगल है। हम बच कर निलक जाएंगे। ऐसे में महिला ने दिन की जगह रात को तस्करी का प्लान बनाया, लेकिन धूल झोंकने की कोशिश नाकाम हो गई है। पुलिस ने अटैची से साढ़े बाईस हजार की 155 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त कर ली है।