REWA के शासकीय कन्या महाविद्यालय में आग लगने से मची अफरा-तफरी, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
Apr 27, 2024, 19:44 IST
REWA NEWS : रीवा के शासकीय कन्या महाविद्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब महाविद्यालय के गोल्डन जुबली विभाग के पीछे आगे की लपटें उठने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है।
कॉलेज के प्रोफेसर आरपी गुप्ता ने बताया कि शनिवार को कैंटीन और गोल्डन जुबली विभाग के पीछे अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना हमने तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को दी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो गोल्डन जुबली विभाग में रखे कंप्यूटर और सामग्रियां आग की चपेट में आ सकते थे। जिससे लाखों का नुकसान हो सकता था। लोगों की सूझ-बूझ और फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।