Rewa में पिछले 24 घंटे से झमाझम बारिश से बाढ़ के जैसे हालात, पढ़िए फटाफट अपडेट

 

रुखसत होने से पहले मानसून ने दिखाएं सख्त तेवर

ऋतुराज द्विवेदी रीवा,भोपाल डेस्क। मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाके सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसून ने रुखसत होने से पहले अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सतना रीवा सहित मध्य प्रदेश के विदिशा, रायसेन, अशोक नगर, भोपाल, शिवपुरी, दतिया, भिंड, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में 48 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी है।

मैहर, सतना, कटनी रीवा सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल सुबह से बारिश का जो दौर शुरू हुआ वह आज भी जारी रहा। पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से पश्चिमी  मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौरा लगातार जारी है। कभी रुक-रुक कर तो कभी झमाझम बारिश का सिलसिला थमाने का नाम नहीं ले रहा। जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के रीवा सहित अन्य जिलों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के भी कुछ जिलों में बाढ़ का खतरा मडराने लगा है।

प्रशासन ने भी पिछले 24 घंटे में हो रही बारिश को देखते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दे दी गई है साथ ही बाढ़ से निपटने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है। अगर रीवा शहर की बात की जाए तो तकिया,घोघर,बिछिया, कबाड़ी मोहल्ला सहित अन्य ऐसे इलाके जो नदी के किनारे बसे हुए हैं वहां पर बाढ़ का खतरा मड़राने लगा है।

अगर इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रहा तो इन इलाकों में रहने वाले बस्तियों में पानी भरना तय माना जा रहा है। कई मोहल्ले में पर्याप्त जल निकासी न होने की वजह से बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो चुके हैं नगर निगम पर शासन द्वारा ऐसे स्थान पर जेसीबी मशीन भेज कर पानी निकासी की व्यवस्था कराई जा रही है। अगर बारिश का सिलसिला इसी प्रकार जारी रहा तो हालात और बिगड़ने की संभावना है।