खुशखबरी : जल्द ही Rewa Airport बनकर होने जा रहा तैयार, मार्च महीने के पहले सप्ताह में हो सकता है लोकार्पण

 

REWA NEWS : जल्द ही रीवा एयरपोर्ट बनकर तैयार होने जा रहा है। जिसके लोकार्पण की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है। पहले संभावना जताई जा रही थी की फरवरी माह के अंत में या मार्च महीने के पहले सप्ताह में एयरपोर्ट का लोकार्पण हो सकता है। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने भी फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में लोकार्पण की बात कही थी। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए लग रहा है की एयरपोर्ट के लोकार्पण के लिए कुछ और दिनों का इंतज़ार करना पड़ सकता है।

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने शनिवार रात कहा कि अभी ये हवाई अड्डे का प्रारंभिक स्वरुप है। रीवा में एयरपोर्ट का काम चल रहा है वो अभी पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही रीवा एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। रीवा एयरपोर्ट से जल्द ही हवाई सेवाएं भी शुरू होगी। ये अभी प्रारम्भिक चरण है आने वाले समय में इसे और विस्तार मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में रीवा से वायु मार्ग की कनेक्टिविटी और बढ़ेगी।