REWA शहर में जीएसटी की छापेमार कार्यवाही : शिवानी ट्रंक स्टोर,सुधीर इलेक्ट्रनिक घोघर सहित अन्य संस्थानों पर रेड

 

रीवा में जीएसटी एंटी एवीजन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को शहर के आधा दर्जन जगहों पर छापेमार कार्रवाई की। टीम ने शिवानी ट्रंक स्टोर अर्जुन नगर और सुधीर इलेक्ट्रॉनिक घोघर सहित इनके मकानों और अन्य संस्थानों पर रेड की।

जानकारी के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर उमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में कर चोरी के मामले में ये कार्रवाई हुई हैं। पूरे मामले में टीम ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन शनिवार को हुई इन कार्यवाहियों की वजह से जीएसटी चोरी करने वाले दूसरे व्यापारियों में डर का माहौल जरूर निर्मित हो गया।