Rewa में महिला का दिल दहलाने वाला VIDEO आया सामने : दिवाली के दिन सौतन को लोहे के कुंदे से 50 बार गोदा, आरोपी बोली- जया को पति देता था अधिक प्यार
रीवा में एक महिला का दिल दहलाने वाला VIDEO सामने आया है। एक महिला ने सौतन से विवाद होने के बाद लोहे के कुंदे से दिवाली के दिन गुरुवार को 50 से अधिक बार कर लहुलूहान कर दिया। महिला को गंभीर हालत में रीवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार रीवा सोहागी थाना के चौरा गांव में रामबाबू ने पांच साल पहले जया और तीन साल पहले मानसी से शादी की थी। दोनों को एक ही घर में रखने के कारण दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। इसी को लेकर मानसी ने जया पर कातिलाना हमला कर दिया। जया की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि आरोपी महिला मानसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी महिला मानसी का कहना है कि पति रामबाबू पहली पत्नी जया को ज्यादा प्यार करता था और मुझे कम। इस बात को लेकर जया घमंड दिखाती थी। कई बार समझाने का प्रयास किया, नहीं मानने पर उस पर हमला कर दिया।
रामबाबू ने 3 साल पहले की थी दूसरी शादी
सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि रामबाबू वर्मा (27) की दो पत्नियां थी, जो एक ही घर में रहती थीं। विवाद के बाद रंजिश में दूसरी पत्नी मानसी (23) ने पहली पत्नी जया (26) पर चाकू से कई वार किए। इसमें जया देवी बुरी तरह से घायल और लहूलुहान हो गई। रामबाबू वर्मा चाहता था कि उसकी दोनों पत्नियां अलग-अलग नहीं बल्कि एक ही छत के नीचे उसके साथ एक ही घर में रहे। जिस वजह से दोनों महिलाएं साथ में रहती तो थी, लेकिन दोनों के बीच सामंजस्य नहीं था।
आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज
थाना प्रभारी पवन शुक्ला का कहना है कि जांच में पता चला है कि दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुस्से में आकर आरोपी महिला मानसी ने चाकू से वार कर दिया। आरोपी ने देखते ही देखते सौतन के पूरे शरीर में 50 से अधिक बार लोहे के कुंदे से काटा। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं आरोपी सौतन जया वर्मा पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की तैयारी है।
आरोपी बोली- जया को पति देता था अधिक प्यार
घटना के बाद आरोपी महिला मानसी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम दोनों एक ही पति की दो पत्नियां हैं। पति रामबाबू वर्मा जया से अधिक प्यार करता है। वह उसे ज्यादा महत्व देता है, जिस वजह से जया मुझे घमंड दिखाती है। कई बार जिन चीजों को लेकर उसे मेरी बात माननी चाहिए। वो बात कभी सुनती तक नहीं। मैंने उसे कई बार बोला था कि तू सुधर जा नहीं तो मैं तुझे सुधार दूंगी। लेकिन उसने मेरी एक नहीं सुनी। जिस वजह से मैंने गुस्से में आकर उस पर हमला बोल दिया। 2 दिन पहले भी मामूली सी बात को लेकर मेरी उससे कहा-सुनी हुई थी। आए दिन हमारे बीच में लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। पति बोलते थे कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि तुम दोनों की अलग-अलग व्यवस्था करूं। चुपचाप दोनों शांति से यही पर रहो। मुझे बार-बार परेशान करना छोड़ दो।
दो साल से साथ रह रही थी आरोपी महिला
रामबाबू वर्मा की पहली शादी 5 साल पहले हुई थी। तीन साल तक रामबाबू वर्मा और जया आपस में खुशहाली से जीवन व्यतीत कर रहे थे। शादी के तीन साल बाद रामबाबू मानसी के संपर्क में आया। दोनों के बीच अक्सर बातें और मुलाकातें होने लगी। देखते ही देखते प्रेम प्रसंग आगे बढ़ा। फिर मानसी ने उसे शादी के लिए कहा। रामबाबू ने कहा कि पहले से मेरी एक पत्नी है,तुमसे शादी कैसे करूं। इसके बाद बाद मामला पंचायत पहुंचा। रामबाबू ने भी मानसी के साथ प्रेम प्रसंग के बाद उसे पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इस तरह से रामबाबू की दो शादियां हो गई। मानसी पिछले 2 साल से रामबाबू के साथ रह रही थी। दोनों पत्नियों का खर्च रामबाबू खुद ही उठा रहा था।
पूछताछ में पति बोला- ना कुछ बात में झगड़ती थी
त्योंथर एसडीओपी उदित शर्मा ने बताया कि दो शादियों के संबंध में पुलिस ने महिला के पति रामबाबू से पूछताछ की, जिस पर पति का कहना है कि मेरी पहली पत्नी बीमार रहती थी। इस वजह से मैंने दूसरी शादी कर ली थी। मैं चाहता था कि दोनों पत्नी आपस में मिलजुल कर रहे, लेकिन दोनों एक-दूसरे की जान की दुश्मन बन गई। खाने-पीने से लेकर बैठने और चम्मच-कटोरी जैसी छोटी-छोटी बातों पर भी लड़ाई करती थी।
आईसीयू वार्ड में चल रहा महिला का इलाज
चौकी प्रभारी जगदंबा प्रसाद पांडेय ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है। इसे गंभीर अवस्था में संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज लगातार जारी है। डॉक्टर ने बताया है कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। धारदार हथियार से वार करने की वजह से उसका काफी खून गिर गया है। जहां महिला के शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए खून के बाटल लगाए गए हैं।
पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी
चौकी प्रभारी जगदंबा प्रसाद पांडेय ने बताया कि रामबाबू ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी की थी, जो कानूनन ठीक नहीं है। कानून के मुताबिक रामबाबू को पहली पत्नी से तलाक होने के बाद ही दूसरी शादी की इजाजत मिल सकती थी। रामबाबू ने बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी कर ली। दोनों पत्नियों को एक साथ एक छत के नीचे भी रखा, जिस वजह से इस तरह की स्थिति निर्मित हुई। ऐसे में युवक भी कार्रवाई के दायरे में आता है।