REWA में बढ़ती गर्मी का कहर : 25 मई से 2 जून तक चलेगा नौतपा, 45 डिग्री सेल्सियस पार रहेगा तापमान
REWA WEATHER UPDATE : मई के महीने में रीवा में बढ़ती गर्मी अपना कहर बरपा रही है। कल यानी 25 मई से नौतपा लगने वाला है। ऐसे में अब गर्मी और बढ़ने वाली है। गुरुवार को दिन का तापमान बीते दिन से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक 42.6 डि.से. दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान बीते दिन की अपेक्षा 0.8 डि.से. की गिरावट के साथ 26.6 डि.से. रहा।
मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार से लगने वाला नौतपा 2 जून तक चलने वाला है। नौतपा में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार रहने वाला है। 27 और 28 मई को हल्की बूंदा-बांदी की संभावना भी बनी हुई है। वहीं नौतपा के बाद अन्य दिनों में तापमान 42 से 45 डिग्री के बीच रहने वाला है।
वहीं बढ़ती गर्मी की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ने लगी है। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी अस्पताल में गर्मी की वजह से प्रतिदिन 100 से 150 मरीज हीट स्ट्रोक,डिहाइड्रेशन,उल्टी-दस्त,सांस की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं।