REWA के सोहागी में भीषण सड़क दुर्घटना : अनियंत्रित होकर पलटा डीजल से भरा ट्रक धू-धू कर जला

 

रीवा के त्योंथर क्षेत्र अंतर्गत सोहागी घाटी एनएच 30 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से उसका डीजल टैंक फट गया। जिस वजह से ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा ट्रक बीच सड़क धू-धू कर जला गया। चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचानी चाही लेकिन सफल नहीं हो पाया। सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। वहीं बीच सड़क ट्रक के जलने से आवागमन बाधित हो गया। पूरी घटना मंगलवार सुबह की है। जानकारी के मुताबिक ट्रक प्रयागराज से रीवा की तरफ आ रहा था।


स्थानीय निवासी शिवानंद द्विवेदी के मुताबिक सोहागी पहाड़ी में दुर्घटनाओं का होना अब आम बात हो चुकी है। यहां की खराब सड़क और घुमावदार रास्तों की वजह से यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती ही रहती हैं। अभी तक इस रास्ते पर सड़क दुर्घटनाओं की वजह से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। हर हफ्ते यहां कोई ना कोई सड़क दुर्घटना हो जाती है। कई बार इस संबंध में लिखित शिकायत मेरे और स्थानीय लोगों के द्वारा की जा चुकी है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया।