REWA वासियों के लिए जरूरी खबर : कहीं आपकी भी गाड़ी तो शामिल नहीं? भारी मात्रा में चार और दो पहिया वाहनों के अलग-अलग पार्ट्स मिले

 

रीवा। लगातार वाहन चोरी की बढ़ रही घटनाओं पर लगाम लगाने पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात्रि सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में शहरी थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल ने रतहरा तिवारी होटल के पीछे स्थित हरिजन बस्ती में रेड कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में चार पहिया और दो पहिया वाहनों के अलग-अलग पार्ट्स मिले है, जिसे पुलिस ने जब्त कर सिटी कोतवाली थाने में सुरक्षित रखवाया है।

बताया गया कि तीन पिकअप वाहनों के माध्यम से पुलिस ने चार पहिया और दो पहिया वाहनों के पाटर्स जब्त कर जांच शुरू कर दी है। मौके से पुलिस ने कुछ ऐसी दो पहिया बाइक भी जब्त की है, जो कटने के लिए तैयार थी। पुलिस  उक्त पार्ट्स के आधार पर चोरी गए वाहनों की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी हुई है, साथ ही कबाड़ का काम करने वाले संदेहियों को  पुलिस नामजद कर उनकी तलाश की जा रही है। संभावना है कि जल्द ही पुलिस चोरी के वाहनों के संबंध में बड़ा खुलासा कर सकती है।

कबाडिय़ों के यहां कटते हैं चोरी के वाहन
पुलिस सूत्रों की माने तो कबाडिय़ों के यहां चोरी के वाहनों को अवैध रूप से काटा जाता है, जिसके बाद पाटर््स अलग-अलग कर उनको बेचा जाता है। गौरतलब है कि शहर में कई स्थानों में कबाड़ दुकानें संचालित है, जहां चोरी की समान बिकने की सूचनाए समय -समय पर सामने आती रहती है, इसके बावजूद ऐसे स्थानों पर कार्रवाई नहीं होती जबकि कबाड़ दुकान संचालकों के ऐसे वाहनों के काटने के लिए किसी तरह की परमीशन नहीं रहती। बहरहाल बीती रात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद कई कबाड़ संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस लाइन से बुलाया गया अतिरिक्त बल
रतहरा स्थित हरिजन बसोर बस्ती में सीएसपी के नेतृत्व में शहरी थाना प्रभारी सहित पुलिस बल के साथ ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया था। नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि रात्रि करीब दस बजे दबिश देकर भारी मात्रा में वाहनों के पाटर््स बरामद कर कबाड़ का काम करने वाले लोगों की पहचान की गई है, वाहनों के पार्ट्स के आधार पर जांच की जा रही है।

सिटी कोतवाली थाना में रखवाई गई जब्त सामग्री
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों के इंजन, टॉयर, बॉडी के पाटर््स भारी मात्रा में जब्त कर सिटी कोतवाली थाना परिसर में सामग्री रखवाई है। पुलिस पार्ट्स के आधार पर चोरी गए वाहनों की पहचान कर रही है। वाहनों के कटे हुए पाटर््स कबाड़ दुकानों में कहां से पहुंचे, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही ह। विदित हो कि कबाड़ दुकान संचालकों को वाहन काटने की परमीशन नहीं है। इसके बावजूद चोरी छिपे लंबे समय से यह कार्य चल रहा है।

बस परिचालक का मोबाइल चोरी,नए बस स्टैण्ड की घटना
रीवा। शहर के समान थाना क्षेत्र  अंतर्गत नए बस स्टैण्ड में बीती रात बस में आराम कर रहे परिचालक का अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल पार कर दिया। घटना की जानकारी पीडि़त परिचालक राजीव त्रिपाठी पुत्र रामवतार त्रिपाठी ने समान पुलिस को दी है। बताया गया कि वह रात्रि में खाना खाकर बस के अंदर आराम कर रहा था, सुबह उठा तो उसका सैमसेंग कंपनी का स्मार्ट फोन गायब था। फोन लगाया तो वह बंद बता रहा था, इसके संबंध में आसपास के लोगों से जानकारी ली तो पता नहीं लगा। पीडि़त ने पुलिस से अज्ञात चोरों की पतासाजी कर मोबाइल दिलाने की मांग की है।