रीवा का युवक इंदौर में ड्रग्स सप्लाई के आरोप में हुआ गिरफ्तार, अपने डॉक्टर दोस्त के साथ मिलकर होटलों में करता ड्रग्स की सप्लाई
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा/इंदौर। इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी की दरमियानी रात इंदौर शहर के एक नामी गिरामी होटल में दबिश देकर एमडी ड्रग्स सप्लाई के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से एक इंदौर निवासी पेशे से होम्योपैथिक चिकित्सक निकाला वहीं दूसरा युवक रीवा शहर के बजरंग नगर मोहल्ले का निवासी निकला।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में न्यू ईयर पार्टी में ड्रग्स सप्लाई करते एक होम्योपैथी डॉक्टर को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। शहर के मिडलैंड इन होटल में 31 दिसंबर की रात पुलिस ने दबिश दी। होटल के केयर टेकर के साथ मिलकर डॉक्टर नए साल की पार्टी में नशीले पदार्थ की सप्लाई कर रहा था।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक होटल की न्यू ईयर पार्टी में ड्रग्स सप्लाई की सूचना पर बजरंग नगर निवासी बीएचएमएस डॉ. योगेश लड़ाइयां (36) और रीवा का भारत चौरसिया (32) को गिरफ्तार किया गया। डॉ. योगेश हमेशा ऐसी पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने होटल आता था और होटल के केयर टेकर से उसका संपर्क बढ़ा। दोनों ही ड्रग्स के आदी हैं। इनके पास से पुलिस ने लगभग 30.71 ग्राम एमडी ड्रग्स, 2.473 किग्रा गांजा जब्त किया। केयर टेकर भारत और डॉ. योगेश ड्रग्स के एडिक्ट थे। वह कई होटलों में काम कर चुका है। पुलिस उनकी ड्रग्स सप्लाई चैन का पता लगा रही है।
ड्रग्स लेकर अलग ही दुनिया में खो जाता हूं...
डॉ. भारत के मोबाइल में उसके कई फोटो पुलिस को मिले, जिसमें वह लड़कियों के कपड़े पहने दिखा। पूछताछ में उसने बताया, ड्रग्स लेने के बाद वह दूसरी दुनिया में चले जाता है। लोगों को आकर्षित करने के लिए युवती के कपड़े पहनता था। छह माह से वह ड्रग्स एडिक्ट हुआ और डॉक्टरी चौपट होने के बाद बढ़ते कर्ज से निजात पाने उसने ड्रग्स बेचना शुरू किया।