Rewa के कुशाभाऊ ठाकरे चिकित्सालय में जनऔषधि केन्द्र का शुभारंभ

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भोपाल से राज्य पाल श्री मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी उपस्थित रहे।

रीवा के कुशाभाऊ ठाकरे चिकित्सालय में जनऔषधि केन्द्र का शुभारंभ हुआ। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी रीवा द्वारा जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र का संचालन किया जायेगा। इस केन्द्र के माध्यम से मरीजों को सस्ते दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाईयाँ मिलेगीं।

शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला, भारतीय रेडक्रास सोसायटी रीवा के चयरमैन डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, वाइस चेयरमैन ए.के. खान, सचिव विनोद कुमार श्रीवास्तव सहित चिकित्सक एवं रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।