रीवा शहर में दिनदहाड़े पति-पत्नी के अपहरण से मचा हड़कंप : पांच आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, 70 हजार फिरौती की मांग

 

रीवा शहर के रतहरा से भागकर सागर जा रहे अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने 100 किलोमीटर दूर पीछा कर पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की दोपहर 12 बजे ऑटो सवार दंपति को पांच बदमाशों ने रतहरा बाईपास (सिटी कोतवाली) में उतार लिया। इसके बाद कार में बैठाकर अपहरण कर बेला की ओर रवाना हो गए। वे नेशनल हाईवे 30 के रास्ते कटनी होकर सागर जा रहे थे।

इसी बीच ऑटो चालक ने दंपति के घर वालों को सूचना दी। तुरंत घर वाले समान पुलिस को अवगत कराए। तब समान थाना प्रभारी जेपी पटेल एक्टिव हुए। इसी बीच अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित के घर वालों से 70 हजार की फिरौती का फोन लगाया। घर वाले मोबाइल में ऑनलाइन सुविधा न होने पर पैसे देने से मना कर दिए। साथ ही संबंधित फोन नंबर की जानकारी घर वालों ने पुलिस को दे दी।

थाना प्रभारी ने साइबर सेल से लोकेशन ट्रेस कराई तो सतना जिले का बेला निकला। ऐसे में पूरे मामले से रीवा एसपी विवेक सिंह को अवगत कराया। रीवा एसपी ने सतना एसपी आशुतोष गुप्ता को जानकारी दी। इसके बाद अमरपाटन, मैहर पुलिस को एक्टिव किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंतत: अमदरा पुलिस ने टोल प्लाजा के पास घेराबंदी की। तब पीछे से पहुंची रीवा पुलिस ने पकड़ लिया है।

पांच आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, कोतवाली पुलिस करेगी जांच
समान थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल ने बताया कि धर्मेन्द्र तिवारी पुत्र लवकुश तिवारी 26 वर्ष निवासी साहेबा थाना मनगवां अपने गांव से ऑटों में सवार होकर पत्नी अंजली तिवारी 21 वर्ष के साथ कानपुर के लिए निकाला था। वह जैसे ही 15 मई की दोपहर रतहरा बाईपास पहुंचा। तभी पांच आरोपी घेराबंदी कर ऑटो से उतार लिए। दावा है कि आरोपी शातिर है। पहले से पूरी स्क्रिप्ट तैयार किए थे।

ये है पांच आरोपी
पुलिस के मुताबिक हषवर्धन सिंह पुत्र विजय सिंह 24 वर्ष रतहरा वार्ड निवासी रतहरा वार्ड क्रमांक 15 थाना सिटी कोतवाली, अमन मिश्रा पुत्र नागेन्द्र कुमार 21 वर्ष निवासी रतहरा, आदित्य विक्रय सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह 19 वर्ष निवासी रामनई रायपुर कर्चुलियान, पंकज शर्मा पुत्र रामदास 28 वर्ष निवासी बांसघाट वार्ड नंबर 6 और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी बेला में उतर कर फरार हो गए है। अब सिटी कोतवाली पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।